CG - बुजुर्ग पिता ने की औलाद की हत्या: बेटे की गंदी करतूतों से तंग आकर कुल्हाड़ी से काट डाला, मामला जान रह जाएंगे हैरान....
father murdered their son accused arrested




Crime News
जशपुर: शराबी पुत्र से आये दिन परेशान होकर पिता ने पुत्र को कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पिता भिनसेंट कुजूर से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम बनगांव की घटना है। घर में दिलीप कुजूर उम्र 37 साल, 34 वर्षीय पत्नी, 03 बच्चे एवं पिता भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल के साथ में रहते थे। दिलीप कुजूर शराब पीने का आदि था और प्रतिदिन घर में रखे चावल, दाल, धान इत्यादि को बेंचकर शराब पी जाता था। वह घर का कोई काम नहीं करता था। घर का सारा काम, खेती-बारी से लेकर जानवरों की देखभाल तक इसके ससुर भिनसेंट कुजूर किया करते थे। मृतक रोज दिन शराब पीता था इससे पूरा परिवार परेशान था।
रात्रि लगभग 08 बजे पिता भिनसेंट कुजूर बस्ती तरफ से शराब पीकर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चले गये। दिलीप कुजूर रात्रि 10ः30 बजे बस्ती तरफ से शराब पीकर आया और पूछा कि पिताजी को खाना दिये हो या नहीं? पत्नी द्वारा खाना दे दी हूं बोली, इस बात को दिलीप कुजूर सुन नहीं पाया और पत्नी को एक झापड़ मारते हुये अपने पिता को देखने के लिये चला गया। दिलीप कुजूर ने अपने पिता भिनसेंट कुजूर से कहा कि खाना दिया गया है, क्यों नहीं खा रहे हो, तो भिनसेंट कुजूर ने उसे कहा कि जब मन लगेगा तो खा लूंगा बोला एवं भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को कहा कि रोज शराब पीकर आते हो, काम-धाम कुछ करते नहीं हो बोलने लगा, इतने में दोनों के बीच झगड़ा हुआ-विवाद, हाथ-मुक्का से मारपीट होने लगा, इसी दौरान भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को धक्का मारकर जमीन में गिरा दिया एवं पास रखे कुल्हाड़ी से 05-06 बार दिलीप कुजूर के सिर में वारकर हत्या कर दिया।
आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था, जिसे चंद घंटे के भीतर ही मुखबीर सूचना पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल निवासी बनगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।