पान मसाला खाते दर्शक का VIDEO: मुंह में पान-मसाला ठूंसे Ind vs NZ मैच का मजा लेते दिखा फैन.... लोग बोले- बोलो जुबां केसरी.... कुमार विश्वास ने ली मौज.... इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़.... देखें VIDEO......

पान मसाला खाते दर्शक का VIDEO: मुंह में पान-मसाला ठूंसे Ind vs NZ मैच का मजा लेते दिखा फैन.... लोग बोले- बोलो जुबां केसरी.... कुमार विश्वास ने ली मौज.... इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़.... देखें VIDEO......

....

कानपुर। पान मसाले का गढ़ कहे जाने वाले कानपुर को लेकर अक्सर ही तंज कसे जाते हैं। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टैंड में बैठे एक दर्शक का वीडियो वायरल हो गया। इसमें यह दर्शक मुंह में पान मसाला चबा रहा था। इसके बाद तो यह दर्शक ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हुआ और इसको लेकर खूब मीम्स बने। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी मीम्स शेयर करने वालों में पीछे नहीं रहे। मैच की ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इस दर्शक को अपने कैमरे में कैद कर लिया। दर्शक को कुछ नहीं मालूम था और वह बड़े आराम में पान मसाला चबाते हुए किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। 

मैच के दौरान गुटखे का मजा लेते हुए फोन पर बात कर रहे इस शख्स को कैमरे ने भी कैद कर लिया जिसके बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स मुंह में गुटखा दबाए फोन पर बात कर रहा है वहीं उसके बगल में एक लड़की बैठी हुई है। कुछ सैकेंड के इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। आईएएस सोमेश उपाध्याय ने फोटो ट्वीट कर लिखा- टेल मी द मैच इन कानपुर, विदाउट सेइंग द वर्ड कानपुर। इसके नीचे उन्होंने फोटो लगा दी गुटका खाते उस शख्स की।

कविराज कुमार विश्वास भी इस फोटो पर ट्वीट करने से नहीं चूके। उन्होंने फोटो ट्वीट कर लिखा- कानहीपुर में मैच अहै आज। मुंह में गुटखा दबाया ये शख्स कुछ ही घंटो में जबर्रदस्त वायरल हो गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में टेस्ट मैच चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद हैं। अब इतनी बड़ी संख्या में लोग हों, मैच का रोमांच हो और गुटखा ना हो तो कनपुरियों का सारा मजा ही किरकिरा हो जाए। इसलिए एक कनपुरिये ने जुगाड़ लगाकर गुटका अंदर कर ही लिया।

देखें वीडियो