बलौदाबजार कलेक्टर को कोरोना BIG NEWS: बलौदाबजार कलेक्टर कोरोना से संक्रमित.... जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव.... दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए.... की ये अपील.......जिले में बीते चार दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुँची चार गुनी....




कोरोना इफेक्ट:- बीते चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में हुई चार गुनी
बलौदाबाजार:-जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।उन्होंने ट्रूनाट विधि से मंगलवार के सवेरे कोरोना की जांच कराई।
हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे। सर्दी, खांसी,बुखार अथवा अन्य कोई परेशानी नहीं थी। एहतियातन उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। कलेक्टर ने उनसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है।जानकारी के मुताबिक कलेक्टर सुनील कुमार जैन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है। इसके पहले अप्रैल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें कोविड के दोनों टीके भी लग चुके हैं।
जानिए जिले में कोरोना का हाल
10 जनवरी सोमवार की शाम तक जिले में कुल 47 कोरोना के मरीज मिले थे जबकि एक व्यक्ति की स्वास्थ्य होने की खबर आयी थी, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 170 हो गयी थी।वहीं सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक जिले में 519 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में बीते चार दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में एका एक इजफ़ा हुआ है 6 जनवरी तक में कुल 38 एक्टिव केसेस थे जिसकी संख्या अब बढ़कर अब 170 हो गई है।