दिग्गज एक्टर का निधन: 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक ने ली जान.....

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चलपति राव का निधन हो गया. अभिनेता चलपति राव को तेलुगु सिनेमा में उनके कॉमिक और विलेन रोल के लिए जाना जाता था. अभिनेता चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चलपति राव ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

दिग्गज एक्टर का निधन: 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक ने ली जान.....
दिग्गज एक्टर का निधन: 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक ने ली जान.....

Famous Actor Passed Away

 

Chalapathi Rao Passes Away: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चलपति राव का निधन हार्ट अटैक से हो गया. अभिनेता चलपति राव को तेलुगु सिनेमा में उनके कॉमिक और विलेन रोल के लिए जाना जाता था. अभिनेता चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चलपति राव ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

राव ‘यामागोला’, ‘युगपुरुषुडु’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘बोब्बिली पुली’, ‘निन्ने पेल्लादता’ और ‘अल्लारी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे. राव ने एनटी रामाराव, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में सहायक अभिनेता और खलनायक के रूप में कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया था. 

 

उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म उद्योग) में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. शोक संतप्त परिवार से मिलने गए निर्माता डी सुरेश ने कहा, ‘‘यह बड़े दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग हमसे दूर हो रहे हैं.’’ अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया.