शिवम नर्मदा विहार 2 में फागोत्सव का किया आयोजन

शिवम नर्मदा विहार 2 में फागोत्सव का किया आयोजन

भीलवाड़ा। शिवम नर्मदा विहार 2 में मंगलवार को शिवम नर्मदा विहार 2 में फागोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। स्थानीय निवासी राजकुमार खुशलानी ने बताया कि, कॉलोनी निवासी वर्षा दुबे ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर धुन सुना दो, गीत गाकर कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया, रीना गुप्ता के कृष्ण एवं सोनाली के राधा के मनमोहक श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया, इस रंगारंग फाग उत्सव कार्यक्रम में कॉलोनी की सरला बदलानी, सार्थिका दुबे, स्मृति, विनीता शर्मा, सुकीर्ति शुक्ला, माधवी सिंह, नीलम बदलानी, शिवांगी, मनीषा, पूजा मालव, गुड़िया चुंडावत ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।