Eye Care Tips : आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए रोज करें आंखों के ये योग, नहीं पड़ेगी चश्मे की जरूरत...
Eye Care Tips: Do these eye yoga daily to keep your eyes healthy, you will not need glasses... Eye Care Tips : आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए रोज करें आंखों के ये योग, नहीं पड़ेगी चश्मे की जरूरत...




Eye Care Tips :
नया भारत डेस्क : आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए आंखों के योग करना भी बहुत जरूरी होता है. लगातार लैपटॉप, टीवी स्क्रीन या मोबाइल को देखते रहने से आंखों में बहुत सारी दिक्क़ते होने लगती हैं, हम आपको आंखों के कुछ ऐसे योग बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. यदि आप इन योगासन को रोजाना करते हैं तो इससे आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ्य रहेंगी. आइए जानते हैं क्या है वो आसन. (Eye Care Tips)
आंखों को ऊपर-नीचे घुमाना
आंखों को लगातार ऊपर नीचे घुमाने से आंखों की मूवमेंट अच्छी होती है और आंखों की रौशनी भी तेज होती है, इस एक्सरसाइज को करने क लिए समय निर्धारित करने के बाद ही करना चाहिए. (Eye Care Tips)
भस्त्रिका प्राणायाम
सुखासन की मुद्रा में बैठने के बाद इस योगासन को किया जाता है, यह सांस लेने की योगा है जिसका असर फेफड़ों, कानों, नाक और आंखों पर होता हैं, इसे करते समय ध्यान रखें कि गर्दन और रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखें, इसके बाद शरीर को बिना हिलाए गहरी सांस लें. (Eye Care Tips)
आंख छपकाना
ये आंखो के लिए बेहद अच्छी एक्सरसाइज है, जिसे करने के लिए सबसे पहले आंखों को तेजी से 10 सेकंड के लिए झपकाएं और 20 सेकंड आंखें बंद करके रेस्ट करें, इस प्रोसेस को 4 से 5 बार किया जा सकता है. (Eye Care Tips)
हथेली से आंखें ढंकना
अपने हाथों की दोनों हथेलियों को आपस में रगड़े और फिर उसे आंखों पर रखें, इससे हथेलियों की गर्माहट आंखों की सिंकाई होती है इस प्रक्रिया को 5 से 10 मिनट के लिए अवश्य करें. (Eye Care Tips)
त्राटक
त्राटक के इस योगासन को टकटकी भी कहा जाता है, इस एक्सरसाइज से आंखो संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं, इसमें शरीर को बिना हिलाए एक टक लगातार वस्तु को देखना होता है. (Eye Care Tips)