EPFO Update : हायर पेंशन को लेकर EPFO ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब कर्मचारियों को पहले से इतनी ज्यादा मिलेगी पेंशन, जाने पूरी डिटेल...

EPFO Update: EPFO ​​has issued a big update regarding higher pension, now employees will get more pension than before, know the complete details... EPFO Update : हायर पेंशन को लेकर EPFO ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब कर्मचारियों को पहले से इतनी ज्यादा मिलेगी पेंशन, जाने पूरी डिटेल...

EPFO Update : हायर पेंशन को लेकर EPFO ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब कर्मचारियों को पहले से इतनी ज्यादा मिलेगी पेंशन, जाने पूरी डिटेल...
EPFO Update : हायर पेंशन को लेकर EPFO ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब कर्मचारियों को पहले से इतनी ज्यादा मिलेगी पेंशन, जाने पूरी डिटेल...

EPFO Update :

 

नया भारत डेस्क : ईपीएफओ ने हायर पेंशन की बकाया रकम की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर में बताया गया है कि ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को कैसे अधिक पेंशन का ऑप्शन मिलेगा और कितना पैसा अधिक जमा होगा। ईपीएफओ के अनुसार, ईपीएस के बाकी पर कैलकुलेशन महीने के आधार पर होगा। 15 हजार रुपये की कैपिस से अधिक बेसिक सैलरी जिस दिन हुई है, इस दिन से बेसिक वेतन में एरियर की कैलकुलेशन की जाएगी। बेसिक सैलरी के 8.33 फीसदी का भुगतान नियोक्ता को करना होगा। (EPFO Update)

बेसिक सैलरी में होगा इजाफा

अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 15 हजार रुपये अधिक है तो नियोक्ता को 1 सितंबर 2014 से एक्स्ट्रा 1.16 फीसदी का कंट्रीब्यूशन देना होगा। 8.33 फीसदी और 1.16 फीसदी कंट्रीब्यूशन को पेंशन फंड में मौजूद रकम के साथ में एडजस्ट करना होगा। (EPFO Update)

ब्याज में होगी कैलकुलेशन

ईपीएफ में जमा कर्मचारी की रकम पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलेगा। ईपीएफ स्कीम 1952 के तहत ये ब्याज मिलेगा। जिन ट्रस्टों को छूट मिली हुई है। अगर हायर रेट्स घोषित होता है तो उनपर ये फैसला लागू होगा। (EPFO Update)

क्या है ईपीएस क्या है?

कर्मचारी पेंशन स्कीम 95 यानि कि ईपीएस 95 को 16 नवंबर 1995 को लागू किया गया था। ईपीएस खाते में अधिकतम योगदान के लिए 1 सितंबर 2014 से पहले 5 हजार रुपये का कैप था। इसके बाद कैप बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। (EPFO Update)

हायर पेंशन में आवेदन करने के लिए 26 जून का मौका

पेंशन की गणना के लिए बहुत ही जल्द एक और सर्कुलर जारी किया जाएगा। ईपीएफओ के एक अधिकारी ने कहा कि बाकी और पेंशन की गणना की जारी के लिए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा। रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए आवेदन की तारीख 3 मई से बढ़कर 26 जून कर दी है। हायर पेंशन के लिए ईपीएफओ को अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। (EPFO Update)