EPFO PF Balance : अब घर बैठे मिस्डकॉल से पता करें अपना PF बैलेंस, EPFO ने दी यह जानकारी, जाने और भी आसान तरीके...
EPFO PF Balance: Now find out your PF balance from missed call sitting at home, EPFO gave this information, more easy ways to know... EPFO PF Balance : अब घर बैठे मिस्डकॉल से पता करें अपना PF बैलेंस, EPFO ने दी यह जानकारी, जाने और भी आसान तरीके...




EPFO PF Balance :
नया भारत डेस्क : पहले PF दफ्तरों में किसी भी काम के लिए लंबी-लंबी लाइनें होती थीं. लेकिन अब आप केवल एक मिस्ड कॉल के जरिये चंद पल में पता कर सकते हैं कि आपके PF खाते में किसी राशि जमा है. इसके कई आसान तरीके हैं. (EPFO PF Balance)
दरअसल, पीएफ की रकम गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. इसलिए आपके मन में भी PF को लेकर सवाल उठते होंगे कि अभी तक कुल कितना जमा हुआ है? उसमें कंपनी का योगदान कितना है? हर महीने कितनी राशि PF के तौर पर कट रही है? अब आपको केवल 1 मिनट में इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. (EPFO PF Balance)
मिस्ड कॉल के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. (EPFO PF Balance)
एसएमएस के जरिए
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. (EPFO PF Balance)
ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए
– इसके लिए आपको ईपीएफए की वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
– अब View Passbook पर क्लिक करें.
– पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें.
उमंग ऐप के जरिए
– अपना उमंग ऐप (UMANG) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
– अब Employee Centric Services पर क्लिक करें.
– यहां व्यू पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
– ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
– ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.