EPFO Interest Update: इस दिन जारी होगा EPFO का ब्याज.... EPFO देगा करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी!.... जानिए कब मिलेगा बड़ा तोहफा....
EPFO Interest Update, Employees Provident Fund Organisation, Big news for crores of employees, EPFO interest will be released on this day EPFO Interest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) साल 2022 में करोड़ों सब्सक्राइबर को बड़ा तोहफा दे सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) की ओर से वित्तवर्ष 2021-22 का ब्याज का पैसा जल्द ही कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा। सूत्रों का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी कर्मचारियों को साल के अंत दिसंबर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ईपीएफओ जल्द ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तैयारी में है।




EPFO Interest Update, Employees Provident Fund Organisation, Big news for crores of employees, EPFO interest will be released on this day
EPFO Interest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) साल 2022 में करोड़ों सब्सक्राइबर को बड़ा तोहफा दे सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) की ओर से वित्तवर्ष 2021-22 का ब्याज का पैसा जल्द ही कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा। सूत्रों का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी कर्मचारियों को साल के अंत दिसंबर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ईपीएफओ जल्द ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तैयारी में है। (EPFO Interest Update, Employees Provident Fund Organisation, Big news for crores of employees, EPFO interest will be released on this day)
इसका लाभ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) में पंजीकृत करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने 2021-22 में पीएफ पर 8.1 फीसदी का ब्याज देने की घोषणा की है। वित्तवर्ष 2020-21 में पीएफ का पैसा दिसंबर में ट्रांसफर किया गया था। श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाला ईपीएफओ इस साल दशहरा-दिवाली तक कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा भेज देगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वित्त मंत्रालय को 8.1 फीसदी ब्याज दर के प्रस्ताव को मंजूरी देने में ज्यादा मुश्किल आएगी। (EPFO Interest Update, Employees Provident Fund Organisation, Big news for crores of employees, EPFO interest will be released on this day)
साथ ही इस साल का ब्याज जल्दी खाते में भेजा जा सकता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल ब्याज की रकम दो-तीन महीने पहले ही मिल जाएगी।’ अधिकारियों ने बताया कि इस साल ब्याज का पैसा जल्द मिलने के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला ये कि पीएफ पर ब्याज दर अभी 8.1 फीसदी है, जो 43 साल का निचला स्तर है। ऐसे में वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी समीक्षा किए जाने की संभावना काफी कम है। दूसरा कारण ये है कि जल्दी पैसे ट्रांसफर करने से ईपीएफओ की वित्तीय स्थिति को लाभ पहुंचेगा और पीएफ सेटलमेंट के दौरान उस पर कम बोझ पड़ेगा। (EPFO Interest Update, Employees Provident Fund Organisation, Big news for crores of employees, EPFO interest will be released on this day)