VIDEO: अचानक गुफा जैसे गड्ढे में तब्दील हुई सड़क.... सड़क के गड्ढे में समा गई पूरी कार.... कार सहित सड़क के अंदर समाया ड्राइवर.... फिर जो हुआ.... देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO......

VIDEO: अचानक गुफा जैसे गड्ढे में तब्दील हुई सड़क.... सड़क के गड्ढे में समा गई पूरी कार.... कार सहित सड़क के अंदर समाया ड्राइवर.... फिर जो हुआ.... देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO......

डेस्क। लगातार बारिश ने दिल्ली की जैसे दुर्गति कर दी है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम भी बारिश के पानी में डूबा-डूबा है। दिल्ली के द्वारका की सबसे भयंकर तस्वीर सामने आई है। द्वारका सेक्टर 8 में दिल्ली पुलिस के जवान की गाड़ी रोड में समा गई। मेन रोड से जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी के नीचे की सड़क एक गुफा जैसे गड्ढे में तब्दील हो गई और गाड़ी पूरी तरह से उस गड्ढे में घुस गई। जैसे-तैसे पुलिसवाले की जान बची।

 

 

द्वारका सेक्टर 18 के पास अचानक सड़क धंस गई जिसमें एक गाड़ी समा गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से सड़क अचानक धस गई। दिल्ली में बारिश से सड़क धंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सड़क में धंसी कार को क्रेन की मदद से खींचकर निकाला गया। वहीं इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि गाड़ी एक पुलिसकर्मी की है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 

 

प्रहलादपुर इलाके में जलमग्न रेलवे अंडरपास का कथित तौर पर वीडियो बना रहे और सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। व्यक्ति की पहचान जैतपुर निवासी रवि चौटाला के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा गया है और परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया है।

 

 

 

देखें वीडियो