Employees Salary Hike : नए साल में आयी नई खुशखबरी ! 1 जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन पर हुई 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी....
Employees Salary Hike: New good news came in the new year! There has been a 10% increase in the salaries of central employees from January 1. Employees Salary Hike : नए साल में आयी नई खुशखबरी ! 1 जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन पर हुई 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी....




Employees Salary Hike :
नया भारत डेस्क : प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सरकार से बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल साल 2023 पर उन्हें बड़ी सौगात दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 10 साल का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को वेतन में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बढ़ोतरी का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 25,000 सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। इस बारे में प्रस्ताव पिछले दिनों भेजा गया था। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की तरफ से इसकी मंजूरी होने के बाद एमडी के तरफ से इस बाबत आदेश भी जारी हो गया है। (Employees Salary Hike)
परिवहन निगम के विभिन्न संगठनों की ओर से से संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक वेतन बढ़ोतरी की मांग हो रही थी। इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। इमकी मंजूरी मिलते ही शुक्रवार को एमडी संजय कुमार ने संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक वेतन में दस फीसदी की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। जोकि एक जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। इससे लखनऊ के तीन हजार और प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को हर महीने दो से पांच हजार रुपए का फायदा मिलेगा। (Employees Salary Hike)
दरअसल, रोडवेज में हर साल संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक वेतन में दस फीसदी बढ़ोतरी की व्यवस्था है। इसी के तहत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र की ओर से लगातार संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक वेतन बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पिछली बार नवंबर 2021 में दस फीसदी वेतन बढ़ोतरी हुई थी। इस मामले में रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में संविदा को 1:59 रुपए प्रति किलोमीटर वेतन मिल रहा है। जोकि अब बढ़कर 1:75 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। (Employees Salary Hike)
इन सेवाओं के संविदा चालक-परिचालक के मानदेय में वृद्धि नहीं :
नोएडा क्षेत्र की नगरीय, ग्रामीण सेवाएं, एनसीआर के तहत कौशांबी, साहिबाबाद, लोनी डिपो, एनसीआर के सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में तैनात केवल चालक। गोरखपुर क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकटस्थ सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज के संविदा चालक एवं उपनगरीय सेवाओं को पूर्व की तरह 2.18 पैसे प्रति किमी के हिसाब से भुगतान होगा। (Employees Salary Hike)
कानपुर रीजन के 1520 संविदा चालक-परिचालक लाभान्वित :
कानपुर रीजन में 765 संविदा चालक तो 755 संविदा परिचालक तैनात है। इन सभी को लाभ मिलेगा। कानपुर में 585 नियमित चालक और परिचालक तैनात हैं। नियमित स्टाफ को किमी के हिसाब से पैसा नहीं मिलता है तो उन्हें इसका फायदा नहीं होगा। (Employees Salary Hike)