Electric Scooter Discount Offer : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका! जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है ये ऑफर, जाने पूरी डिटेल....
Electric Scooter Discount Offer: Golden opportunity to buy electric scooter! This offer is available with huge discount, know the complete details.... Electric Scooter Discount Offer : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका! जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है ये ऑफर, जाने पूरी डिटेल....
Electric Scooter Discount Offer :
नया भारत डेस्क : आप भी ई-स्कूटर खरीदने की प्लानिंग है तो यही सबसे सही मौका है. आप न सिर्फ शानदार स्कूटर को अपने घर ले आएंगे, बल्कि 10 हजार की बड़ी बचत भी कर सकेंगे. दरअसल, इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपने प्रवेश-स्तर के मॉडल एस1 एक्स के सभी संस्करणों की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी है. कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है. (Electric Scooter Discount Offer)
कितने में लांच हुआ था स्कूटर
ओला ने एस1 एक्स मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था. इसके सबसे उन्नत संस्करण की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी. ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा है कि इस प्रवेश-स्तर के स्कूटर की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई हैं और अगले सप्ताह से इनकी आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी. (Electric Scooter Discount Offer)
अब कितनी है इसकी कीमत
कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल के शुरुआती संस्करण की कीमत 69,999 रुपये हो गई है, जबकि सबसे उन्नत संस्करण की कीमत अब 99,999 रुपये होगी. खंडेलवाल ने कहा, हमें लगता है कि भारत को और भी बहुत कुछ चाहिए. भारत को एक ऐसी कीमत की जरूरत है जिस पर उपभोक्ता वास्तव में ईवी को अपना सकें और यह आम आदमी की सवारी बन सके. (Electric Scooter Discount Offer)
पेट्रोल के बराबर हों ई-स्कूटर की कीमतें
खंडेलवाल ने कहा, एक औसत इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये रहने के बीच उपभोक्ताओं से ऐसी प्रतिक्रिया मिली है कि जब इसकी कीमतें पेट्रोल स्कूटर के बराबर होंगी तो वे उसके बारे में सोचेंगे. इस राय को ही ध्यान में रखते हुए कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है. जाहिर है कि उपभोक्ता ये नहीं सोचता है कि उसे अगले 5 साल में कितनी बचत होगी. इसके बजाय आज ही उसे कितनी कीमत चुकानी पड़ रही, इस बारे में ज्यादा सोचता है. (Electric Scooter Discount Offer)
Sandeep Kumar
