ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर मारे छापे, अब यहां दी दबिश, पूछताछ के दौरान महिला बेहोश, जाँच जारी….

छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी के अधिकारियों ने एक बार फिर दबिश दी है। इस बार ईडी की टीम एक आरटीओ एजेंट के घर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के घर पहुंची हैं।

ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर मारे छापे, अब यहां दी दबिश, पूछताछ के दौरान महिला बेहोश, जाँच जारी….
ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर मारे छापे, अब यहां दी दबिश, पूछताछ के दौरान महिला बेहोश, जाँच जारी….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी के अधिकारियों ने एक बार फिर दबिश दी है। इस बार ईडी की टीम एक आरटीओ एजेंट के घर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के घर पहुंची हैं। हालांकि आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि, राजेश ने महादेव एप की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को वाइट किया है।

अफसरों को ये जानकारी बैंक की डिटेल से मिली है। फिलहाल ईडी के अफसर उनके भाई से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां बेहोश भी हो गई। जिन्हें फिर उठाकर घर के अंदर ले जाया गया। राजेश मिश्रा के घर अभी उनके भाई उनकी मां और एक बहन है।

बता दें कि महादेव एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार हो चुका है। वहीं उसके गुर्गे रवि उप्पल पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। ऐसे में ईडी ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है।