घर से दूर डरी सहमी श्री नाबालिक लड़की को बोड़ला पुलिस ने सकुशल पहुंचाया घर।




कवर्धा,थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा क्षेत्र के सुनसान इलाकों की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम दिनांक-17/11/2021 को कराया जा रहा था। उसी दौरान पेट्रोलिंग टीम को बस स्टैंड के पास 2 लोग बैठे हुए दिखे जिनके पास जाने पर एक नाबालिक लड़की व लड़का मिले जो अपने साथ एक बैग रखे थे। जिनको देखने पर बाहरी प्रतीत हो रहे थे। पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा दोनो से नाम पता उम्र पूछने पर अपना नाम बताते हुवे लड़के का नाम योगेश साहू पिता सतीश साहू साकिन रावभाटा उम्र 20 वर्ष तथा उसके साथ एक नाबालिक लड़की थी। पुलिस टीम के द्वारा उक्त नाबालिक के सुरक्षा हेतु उनके माता-पिता का दूरभाष नंबर लेकर उन्हें संपर्क करने पर बताया गया कि मेरी लड़की कुछ दिनों से लापता है।
जिसकी रिपोर्ट थाना खमतराई जिला रायपुर में दर्ज कराया गया है, कहने पर थाना खमतराई जिला रायपुर सम्पर्क किया गया। थाना खमतराई में अपराध क्रमांक- 751/2021धारा 363 पंजीबद्ध कर पता तलाश किया जा रहा था। जिन्हें सूचना दिया गया जिसपर थाना खमतराई पुलिस टीम बोड़ला थाना पहुँचकर उचित वैधानिक कार्यवाही कर नाबालिग बालिका तथा लड़के को खमतराई पुलिस को सकुशल सुपुर्द किया गया।