कोयला घोटाला: रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर ED का छापा... 1.25 करोड़ नकद बरामद.....

ईडी अधिकारियों ने कोयला व्यवसायी को हिरासत में लिया है. कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. ईडी ने कोलकाता स्थित गजराज समूह के कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान लगभग 1.25 करोड़ नकद बरामद हुए. ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने मामले में कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

कोयला घोटाला: रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर ED का छापा... 1.25 करोड़ नकद बरामद.....
कोयला घोटाला: रियल इस्टेट समूह के ऑफिस पर ED का छापा... 1.25 करोड़ नकद बरामद.....

ED Raid, Coal Case, One crore 25 lakh rupees cash recovered

Kolkata, West Bengal: ईडी अधिकारियों ने कोयला व्यवसायी को हिरासत में लिया है. कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. ईडी ने कोलकाता स्थित गजराज समूह के कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान लगभग 1.25 करोड़ नकद बरामद हुए. ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने मामले में कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित गजराज समूह के कार्यालय पर छापा मारा. अब तक 1.25 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, नोटों की गिनती अभी भी जारी है. यह और बढ़ भी सकती है. नकदी को व्यवसायी के कार्यालय और आवास पर अलग-अलग बैग में छिपाकर रखा गया था.

इस ठिकाने पर विक्रम सतारिया नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. मौके से सात मोबाइल फोन, कुछ अहम फाइलें एवं अन्य कागजात जब्त किये गये. जो कागजात मिले हैं, उससे मामले में एक राजनीतिक पार्टी के कुछ प्रभावशाली नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. राजनीतिज्ञ एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के तहत इस कंपनी से जुड़े हैं. एक करोड़ 25 लाख रुपये की नकद राशि मिली. नकद राशि 500-500 रुपये के बंडल में मिली.