E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! ई-श्रम कार्ड पर मिलेगा इन 5 योजनाओं का लाभ ! जानिए ई-श्रम कार्ड को लेकर हर जानकारी....
E-Shram Card: Good news for E-Shram card holders! Benefits of these 5 schemes will be available on e-labour card! Know every information about e-labor card. E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! ई-श्रम कार्ड पर मिलेगा इन 5 योजनाओं का लाभ ! जानिए ई-श्रम कार्ड को लेकर हर जानकारी....




E-Shram Card Yojana :
नया भारत डेस्क : सरकार द्वारा लाई गई एक योजना की चर्चा बहुत अधिक हो रही है और उस योजना का नाम है ई-श्रमिक कार्ड योजना। केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े छोटे कामगार और मजदूरों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना चला रखी है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर आप कई प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का नाम है ई-श्रम कार्ड योजना है। इस योजना के पीछे सरकार का मूल मकसद ऐसे छोटे कामगारों या मजदूरों का डाटाबेस तैयार करना है जो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस योजना को कोरोना काल में लागू किया गया था ताकि असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों व मजदूरों की सहायता की जा सके। आपको पता होगा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब भारत में लॉकडाउन लगाया गया था, तब कामगार मजदूरों पर इसका कितना विपरित असर पड़ा था। रोजाना कमाने वाले मजदूर कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने घर पहुंचे थे। ऐसे हालात में ये योजना मजदूरों के लिए मददगार बनी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने मजदूरों के खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए और उन्हें राहत प्रदान की। (E-Shram Card Yojana)
इसी क्रम में यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कामगारों के खाते में 500 रुपए के हिसाब से राज्य के ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में दो माह की किस्त के रूप में 1000 रुपए ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं इसके बाद इस योजना को और कई योजनाओं से जोड़ दिया गया है। यदि आपने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो आप सरकार की कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड पर मिलेगा इन 5 योजनाओं का लाभ (E-Shram Card) :
यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो आप सरकार की नीचे दी जा रहीं इन पांच योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, ये योजनाएं इस प्रकार से हैं-
1. फ्री सिलाई मशीन योजना
2. पीएम स्वनिधि योजना
3. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना
4. खाद्य सुरक्षा योजना
5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (E-Shram Card Yojana)
1. फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana)
इस योजना के तहत ई-श्रम कार्ड धारक महिला को अपना स्वरोजगार खोलने के लिए पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला की उम्र 20 से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस योजना का का लाभ आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को प्रदान करना है। इस योजना में विधवा और विकलांग महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इसके लिए कामगार महिलाएं अपने जिले के समाज कल्याण विभाग से संपर्क करके फ्री सिलाई मशीन का लाभ उठा सकती हैं। वैसे कुछ सामाजिक संगठन भी गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए फ्री सिलाई मशीन वितरित करते हैं। (E-Shram Card Yojana)
2. पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme)
श्रम कार्ड धारक श्रमिक पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वयं का छोटा-मोटा काम शुरू करने के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार की ओर से गरीब कामगारों के लिए चलाई गई योजना है। इससे रेहड़ी-पटरी वाले जैसे छोटे कामगार बिना गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं। ये योजना मुख्य रूप से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई है लेकिन इस योजना के तहत सब्जी फल बेचने वाले और फास्ट फूड आदि छोटा-मोटा का शुरू करने के लिए लोन मिलता है। इस योजना के तहत पहली बार आप अपना काम खोलने के लिए 10 हजार रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप निर्धारित समय पर लोन चुका देते हैं तो आपको इससे अधिक राशि का लोन भी मिल सकता है। इस योजना में अधिकतम 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस लोन पर सरकार सब्सिडी भी देती है। (E-Shram Card Yojana)
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)
ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। यदि कामगार श्रमिक किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसकी मृत्यु या वह स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उन्हें 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यदि आंशिक रूप से विकलांगता पर उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। (E-Shram Card Yojana)
4. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM)
ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए पीएम श्रमयोगी मानधन योजना भी शुरू की गई है। इसके तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिल सकती है। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कुछ निर्धारित बहुत ही कम प्रीमियम जमा कराना होगा। इस तहर आप एक छोटा सा प्रीमियम जमा करवा के 60 साल बाद प्रति माह 3 हजार रुपए और साल के 36 हजार रुपए की पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे। (E-Shram Card Yojana)
5. खाद्य सुरक्षा योजना (Khadya Suraksha Yojana)
सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत “वन नेशन वन राशनकार्ड” योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गरीब परिवारों को 2 रुपए किलो में गेहूं या चावल दिए जाते हैं। इसमें प्रत्येक गरीब परिवार के सदस्य को प्रतिमाह 5 किलोग्राम गेहूं या चावल दिया जाता है। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोग जिनमें कामगार मजदूर भी शामिल हैं उठा सकते हैं। इन्हें रियायती दरों पर राशन सामग्री प्रदान की जाती है। (E-Shram Card Yojana)
इस प्रकार आप ई-श्रम कार्ड के जरिये उपरोक्त योजनाओं के अलावा भी बहुत सी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ई-श्रम कार्ड वे लोग बनवा सकते हैं जो छोटा-मोटा काम करके अपना गुजर-बसर करते हैं और असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए है। (E-Shram Card Yojana)