सेन्ट्रल सीमेंट इंण्डस्ट्रीज की जनसुनवाई निरस्त करे: पप्पू अली

सेन्ट्रल सीमेंट इंण्डस्ट्रीज की जनसुनवाई निरस्त करे: पप्पू अली
सेन्ट्रल सीमेंट इंण्डस्ट्रीज की जनसुनवाई निरस्त करे: पप्पू अली

धरसीवाँ

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि सेन्ट्रल सीमेंट इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सरोरा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र सरोरा तिल्दा की पर्यावरण लोक जनसुनवाई 29 अगस्त को प्रस्तावित है। इसे तत्काल निरस्त किया जाए। कंपनी अभी 150 टन प्रतिदिन से बढ़ाकर प्रतिदिन 1000 टन क्षमता विस्तार कर रहा है जो उचित नहीं है। सरोरा क्षेत्र अंतर्गत दस 5 से 10 छोटे बड़े उद्योग लग चुके है जिससे पुरा क्षेत्र पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है। आम जनता चर्म रोग,दमा समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है और कंपनी के चलते बड़ी बड़ी गाड़ी के कारण रोड बद से बत्तर हो गया है। इसके बावजूद यह उद्योग की क्षमता डबल होने से पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।