कुकू टांगा नाला में पुलिया नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी

कुकू टांगा नाला में पुलिया नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी
कुकू टांगा नाला में पुलिया नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के दूर वनांचल क्षेत्र पटकुरा के आश्रित ग्राम कुकु टांगा घाटोन तथा चीता घुटरी जोकि कुकू टांगा नाला आज से अपने मूल ग्राम पंचायत से अलग है जहां के लोगों को बरसात के समय में आवागमन करने में नाला पार कर अपने मूल ग्राम पंचायत आना पड़ता है यहां तक की पढ़ने वाले बच्चे भी नाला पार स्कूल आना-जाना करते हैं ऐसा भी हो जाता है कि बरसात के समय में कि बच्चे माह भर तक स्कूल जाया नहीं करते हैं और जाया करते हैं जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाया करते हैं लोग राशन एवं अन्य मूलभूत सामग्री के लिए बरसात के समय में कुकू टांगा नाला में पानी भर जाने के कारण लोग नाला पार कर अपने मूल ग्राम पंचायत राशन स्वास्थ्य से संबंधित अन्य वस्तुओं को लाते है इसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित विधायक को दिए जाने के प्रसाद भी आज पर्यंत कुकु टांगा नाला में पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया है ग्रामीणों का नाम राम लाल यादव ननका जगदीश एवं अन्य ग्राम वासियों के द्वारा जल्द से जल्द पुलिया बनाने का निवेदन किया गया है अन्यथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा