CG- टीचर सुसाइड केस: शिक्षक ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या.... सूदखोरी के नाम पर उगाही करने से मानसिक रूप से था परेशान.... तीनों सूदखोर भेजे गए जेल.....




...
गौरेला पेंड्रा मरवाही। सूदखोरी के नाम पर उगाही करने से मानसिक रूप से परेशान होकर शिक्षक ने आत्महत्या की थी। मर्ग जांच पर QD रिपोर्ट के बाद अपराध दर्ज हुआ था। तीनो सूदखोर आरोपी जेल भेजे गए है। मामला थाना पेंड्रा का है। आरोपियों में सुनील ताम्रकार उर्फ शेरा, दिलीप बजाज और रमेश बजाज शामिल है। थाना पेंड्रा के मर्ग क्रमांक 46/21 धारा 174 जा.फौ. के मृतक शरद कुमार सारीवान उम्र 47 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पेंड्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
जिसकी जांच हेतु पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाटेगावकर के मार्गदर्शन में मृत्यु जांच के संबंध में मृतक के पुत्र से श्रेयस सारीवान पत्नी, शशि सरोड़ा एवं गवाहन का कथन लेकर मृतक के पुत्र द्वारा प्रस्तुत मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट का हस्तलिपि विशेषज्ञ से परीक्षण कराकर विशेषज्ञ के अभिमतानुसार संपूर्ण जांच पर पाया गया कि रमेश बजाज ,सुनील ताम्रकार, उर्फ शेरा, दिलीप बजाज द्वारा मृतक को ब्याज में दिए पैसा को वसूली करने के लिए मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे ।
जिससे मृतक शरद कुमार सारीवान उनके दुष्प्रेरण से प्रताड़ित होकर दिनांक 1-2/7/ 2021 की दरमियानी रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जो धारा 306 ,34 भा .द .वि. का अपराध घटित करना पाए जाने से, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आज आरोपीगण 1-सुनील ताम्रकार उर्फ शेरा पिता स्वर्गीय रामनारायण ताम्रकार उम्र 50 साल साकिन बजरंग चौक पेंड्रा 2- दिलीप बजाज पिता स्वर्गीय विशनदास बजाज उम्र 58 वर्ष साकिन विश्वकर्मा मोहल्ला पेंड्रा, 3- रमेश बजाज पिता स्वर्गीय ख्यालदास बजाज उम्र 50 वर्ष साकिन विश्वकर्मा मोहल्ला के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 16/ 12/21 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।