Dry Hair Treatment: अगर आप भी है रूखे और बेजान बालों से परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल... अपनाये ये बेहतरीन टिप्स.....

Dry Hair Treatment: If you are also troubled by dry and lifeless hair, then use henna in this way...Follow these best tips... Dry Hair Treatment: अगर आप भी है रूखे और बेजान बालों से परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल... अपनाये ये बेहतरीन टिप्स.....

Dry Hair Treatment: अगर आप भी है रूखे और बेजान बालों से परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल... अपनाये ये बेहतरीन टिप्स.....
Dry Hair Treatment: अगर आप भी है रूखे और बेजान बालों से परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल... अपनाये ये बेहतरीन टिप्स.....

Dry Hair Treatment : 

 

नया भारत डेस्क : क्या आप भी अपने टूटते, झड़ते, उलझे और डैंड्रफ वाले बालों से परेशान हैं। तो फ्रिक न करें, हम आपके लिए बालों की देखभाल के लिए ऐसे प्रभावी घरेलू उपाय और तरीके लेकर आए हैं....

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, फिर भी आपका चेहरा खूबसूरत है, तो आपकी समग्र सुंदरता बुरी तरह प्रभावित होती है. रूखे बाल पूरे लुक को खराब कर सकते हैं। प्रदूषण और केम‍िकल्‍स युक्‍त उत्‍पादों के इस्‍तेमाल के अलावा और भी कई कारण हैं ज‍िनसे बाल रूखे हो जाते हैं। रूखे बालों का आसान इलाज ढूंढ रहे हैं, तो मेहंदी का इस्‍तेमाल करें। मेहंदी को बालों के ल‍िए प्राकृत‍िक कंडीशनर भी कहा जाता है। मेहंदी में व‍िटाम‍िन ई और टैन‍िन मौजूद होता है। इन दोनों तत्‍वों से बाल मुलायम बनते हैं। इस लेख में रूखे बालों के ल‍िए मेहंदी को इस्‍तेमाल करने का तरीका जानेंगे। (Dry Hair Treatment)

बालों के ल‍िए मेहंदी के फायदे

मेहंदी की पत्तियों में प्रोटीन और एंटीऑक्‍सीडेंट्स की मात्रा मौजूद होती है।

मेहंदी में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन से छुटकारा म‍िलता है।

बालों के झड़ने की समस्‍या का भी बेहतरीन इलाज है मेहंदी।

मेहंदी के इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प का पीएच स्‍तर संतुल‍ित होता है।

मेहंदी में क‍िसी तरह के केम‍िकल्‍स मौजूद नहीं होते।

सफेद बालों को काला करने के ल‍िए मेहंदी का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। (Dry Hair Treatment)

रूखे बालों के ल‍िए मेहंदी का इस्‍तेमाल

मेहंदी की पत्तियों को धोकर पीस लें। धूप में पत्तियों को सुखाने के बाद पीसकर पाउडर बना लें।

एक कटोरी पानी में मेहंदी पाउडर को म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें।

इस म‍िश्रण को 1 घंटे के ल‍िए छोड़ दें।

मेहंदी को बालों में लगाएं।

शॉवर कैप की मदद से बालों को ढक लें।

1 घंटे बाद बालों को धो लें। (Dry Hair Treatment)

मेहंदी और केले का हेयर पैक

रूखे बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए मेहंदी और केले के म‍िश्रण से बना हेयर पैक भी फायदेमंद माना जाता है। केला भी बालों के ल‍िए नैचुरल हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है। केले की मदद से बालों की चमक बढ़ती है और रूसी की समस्‍या दूर होती है। केले में पोटैश‍ियम, कॉर्ब्स, व‍िटाम‍िन्‍स मौजूद होते हैं जो बालों के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं।

जान‍िए इस्‍तेमाल का तरीका-

मेहंदी पाउडर में केले को मसलकर डालें।

हेयर पैक को ल‍िक्‍व‍िड बनाने के ल‍िए पानी म‍िला सकते हैं।

बालों पर पैक लगाने के बाद उसे सूखने दें। फ‍िर शैंपू कर लें।

मेहंदी लगाने के अगले द‍िन बालों में तेल लगाएं। इससे बाल ज्‍यादा मुलायम होंगे। साथ ही मेहंदी लगाने के बाद तेल की गरम माल‍िश करने से बालों में मेहंदी का रंग लंबे समय तक ट‍िका रहेगा। (Dry Hair Treatment)