राजीव गांधी चौक पर नशे में उत्पात मचा रहे शरबियो ने चौकी प्रभारी पर छोड़ा हाथ, हुई हाथापाई, अपराध दर्ज

राजीव गांधी चौक पर नशे में उत्पात मचा रहे शरबियो ने चौकी प्रभारी पर  छोड़ा हाथ, हुई हाथापाई, अपराध दर्ज
राजीव गांधी चौक पर नशे में उत्पात मचा रहे शरबियो ने चौकी प्रभारी पर छोड़ा हाथ, हुई हाथापाई, अपराध दर्ज

वाड्रफनगर चौकी प्रभारी के सबंध वायरल वीडियो पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने रखा अपना पक्ष  ...
 
बलरामपुर - 
जिले के वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान से रविवार की शाम लगभग 4 बजे राजीव गांधी चौक पर शराब के नशे में धुत दो युवक उलझ गए। इस दौरान हाथापाई भी हो गई। इसके बाद चौकी प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बुलवाकर दोनों युवकों को पॉलिस चौकी भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बीच सड़क पर बाइक सहित खड़े ज‍ थे। इस बीच वहां से गुजर रहे जा चौकी प्रभारी ने उन्हें सड़क पर खड़ा देखकर हटने के लिए कहा, लेकिन वे खड़े ही रहे। वे दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे, चौकी प्रभारी ने जब उनसे पूछताछ की तो वे उनसे ही उलझ गए । इसके बाद हाथापाई भी हो गई। फिर चौकी प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बुलवाकर दोनों को पकड़कर चौकी भेज दिया। दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
वायरल वीडियो पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने रखा अपना पक्ष  ...
 वाड्रफनगर चौकी प्रभारी के द्वारा दो युवको के मारपीट के मामले में  एसपी बलरामपुर ने कहा की  रविवार वाड्रफनगर में साप्ताहिक बाजार होने के कारण बहुत भीड़ रहता है .. जहाँ दोनों युवक मेन रोड में गाड़ी खड़ा करके खड़े थे उसी दौरान सिविल ड्रेस में चौकी प्रभारी विनोद पासवान आकर उनको रोड से गाड़ी हटाने के लिए बोले लेकिन उत्पात मचा रहे युवको ने उनसे ही अभद्र ब्यवहार करने लगे जिस पर चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी से स्टाफ बुलाकर उनका वहा से लेजाकर मुलायज कराया गया जहाँ युवक में नशा उपयोग करना पाया गया । जिसके बाद उनके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है ।