Drunken Employee Created Ruckus : शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा, फिर हुआ ये...

जशपुर जिले के जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी ने नशे में धुत होकर कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Drunken Employee Created Ruckus : शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा, फिर हुआ ये...
Drunken Employee Created Ruckus : शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा, फिर हुआ ये...

जशपुर। जशपुर जिले के जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी ने नशे में धुत होकर कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि कर्मचारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ (Drunken Employee Created Ruckus) है। घटना 2 जून की है, जिस पर अधिकारी ने कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सरकारी दफ्तर में शराब के नशे में धुत कर्मचारी कृष्णा राम का वीडियो वायरल होने के बाद जल संसाधन विभाग के ईई ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा था,

लेकिन कर्मचारी ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया (Drunken Employee Created Ruckus) है। ऊपर से दोबारा शराब पीकर कार्यालय पहुंच गया और हंगामा करने लगा।

जानकारी के मुताबिक, जशपुर के जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कृष्णा राम डाटा ऑपरेटर के पद पर रेगुलर कर्मचारी है।

2 जून को कर्मचारी नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचा और यहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ बहस करने (Drunken Employee Created Ruckus) लगा। काफी समझने के बाद भी नशे में धुत कृष्णा राम ने किसी की बात नहीं सुनी और पूरे कार्यालय में घूम-घूमकर तमाशा करने लगा।

इस दौरान एक कर्मचारी ने कृष्णा राम का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

जब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने आनन-फानन में नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने का आदेश जारी किया, लेकिन कर्मचारी कृष्णा राम ने जवाब देने के बजाय फिर से शराब पीकर कार्यालय पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा।

मामले को लेकर जल संसाधन विभाग जशपुर के ईई (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) विजय जामनिक का कहना है कि मामला गंभीर है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।