शराब के नशे में धुत्त महिला का हंगामा VIDEO: नशे में धुत्त महिला सड़क के बीचों-बीच बैठी.... रोड पर लेटकर कहने लगी गाड़ी चढ़ाओ.... काफी देर तक ट्रैफिक किया जाम.... फिर हुआ ये.... देखें VIDEO....




डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे में एक शराब के नशे में धुत्त लड़की ने रोड के बीच ऐसा हंगामा किया कि वहां जाम लग गया। हालत ये हो गई कि वह लड़की सड़क पर ऐसे लेट गई मानों वह सो रही हो। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना पुणे के स्वारगेट इलाके में नेहरु स्टेडियम के पास हीराबाग चौक की है। रात के तकरीबन साढ़े दस बजे एक लड़की सड़क के बीचों-बीच आकर लेट गई, यह लड़की शराब के नशे में धुत थी। वह लड़की कभी हाथ से इशारे करती तो कभी हाथ को ऊपर उठाती। लड़की की इस हरकत को देख राहगीर हैरान रह गए।
इतना ही नहीं नहीं यह लड़की अचानक सड़क पर लेट कर एक्सरसाइज वाले पोज देने लगी। ऐसा लगा मानों वह योग कर रही हो। इस लड़की की वजह से कई गाड़ियों को रास्ता बदल-बदल कर जाना पड़ा। हालांकि कुछ बाइक सवार उसके आसपास से होकर भी गुजर रहे थे। महिला पुलिसकर्मी को वहां आता देख वह उठकर चली गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह नशे में थी।
मामले की जांच कर रहे स्वारगेट पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहब कोपनार का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात 10 बजे तिलक रोड स्थित हीराबाग चौक पर हुई है। महिला सड़क पर लेट कर वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही थी। हम महिला को समझा ही रहे थे कि वह मौके से फरार हो गईं। उनकी तलाश में एक टीम लगाई गई है। फिलहाल इस मामले में कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है। इस युवती के कारण कुछ देर के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
देखें वीडियो