शराब पीकर 3 लड़कियों ने बीच सड़क किया जमकर हंगामा... शराब पीकर लड़कियों ने कैब पर किया कब्जा... पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा.... पुलिसकर्मी से की गालीगलौज और धक्कामुक्की... फटे कपड़ों की हद पार... VIDEO वायरल....
drinking alcohol 3 girls created ruckus middle road occupied cab policemen video viral




..
डेस्क। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई में नशे में धुत तीन युवतियों ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इन्होंने ओला कार के ड्राइवर को उसकी कार से बाहर निकाला कार पर कब्जा कर लिया, उसके साथ गालीगलौज की और कार में तोड़फोड़ का प्रयास किया। यही नहीं इन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी संग बदसलूकी भी की है। इस मामले में तीनों के खिलाफ नशे में धुत्त होकर हंगामा करने का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
ओला ड्राइवर ने बनाया घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसे ओला के ड्राइवर ने खुद तैयार किया है। इसी वीडियो के आधार पर तीनों पर कार्रवाई हुई है। वीडियो के आखिर में एक युवती सड़क पर पुलिसकर्मी को गालियां देती नजर आ रही है। हालांकि, दूसरी तरफ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए युवती को समझाता हुआ नजर आ रहा है।
जबरन कार में बैठकर करने लगीं बदमतीजी
दरअसल, यह मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जहां तीन लड़कियों ने शराब के नशे में मुंबई की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। इन युवतियों ने पहले तो एक ओला कार के ड्राइवर से बदतमीजी की। फिर उसे कार से बाहर निकालते हुए जबरन अंदर बैठ गईं। उसके साथ गालीगलौज की और कार में तोड़फोड़ भी की गई।
मुबई पुलिस के साथ भी की बदसलूकी
लड़कियों के हंगामा का पता जब स्थानीय पुलिस को पता चला तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन ये लड़कियों शराब के नशे में इस तरह चूर थीं कि वह उनके साथ भी बदसलूकी करने लगीं। पुलिसवालों से धक्कामुक्की करते हुए उनकी कॉलर तक पकड़ ली। तीनों अपना होश गंवा बैठी थीं।