दबंग भीमगंज एसएचओ सेवावत ने किया सबसे फुर्तीले सांप इंडियन रेट स्नेक का रेस्क्यू




भीलवाड़ा। पुलिस लाइन क्वार्टर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर एक सात फीट लंबा सांप घुस आया। सांप का पता चलने पर इस बात की सूचना वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को दी गयी। इस बीच भीमगंज थानाधिकारी विक्रम सिंह सेवावत द्वारा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत के पहुंचने पर थानाधिकारी सेवावत द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किये गए सांप को जंगल में छोड़ने के लिए वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को दिया। साथ ही थानाधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गयी कि बारिश के मौसम में जगह जगह सांप निकलने की घटनाएं अधिक होती है। आमजन ऐसा होने पर सांप को मारे नही और तुरंत इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक को देवे, साथ ही यह भी बताया कि वन्यजीवों को मारना कानूनन अपराध है। वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया सांप भारत का सबसे फुर्तीला और तेज भागने वाला इंडियन रेट स्नेक हैज़ जिसका हिंदी नाम धामण है जो कि बिना जहर का सांप था।