जिला साहू संघ बस्तर ने किया कार्यकारिणी का विस्तार




जगदलपुर। बस्तर जिला साहू संघ ने किया अपने कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का विस्तार इस सम्बन्ध में दिनांक 22/05/2022 दिन रविवार को ग्राम मंगड़ू कचोरा स्थित साहू समाज भवन में बस्तर जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हरिलाल साहू ने बस्तर जिला साहू समाज का बैठक आहूत किया इस अवसर पर बस्तर जिला के विभिन्न तहसील के पदाधिकारी एवं सामाजिक सदस्य गण उपस्थित हुए जिला अध्यक्ष श्री हरिलाल साहू के द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य का कुशल संचालन करने हेतु अपने मंत्रिमंडल एवं कार्यकारणी का विस्तार किया।
अध्यक्ष श्री हरिलाल साहू ने श्री जागेश्वर साहू को कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय साहू को कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री मती उषा साहू को कार्यकारी महिला उपाध्यक्ष, श्री शत्रुघ्न साहू को संयुक्त सचिव श्री बिरेंद्र साहू को सह संयुक्त सचिव श्री कुलेश लाल साहू को संगठन सचिव का उत्तरदायित्व सौंपा।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री मती सुनिता साहू ने भी अपने कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का गठन किया श्री मती कामेश्वरी साहू एवं योगेश्वरी साहू को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपते हुए हीनू साहू, संतोषी साहू एवं प्रमिला साहू को महिला प्रकोष्ठ के संचालन का दायित्व सौंपा।
इस अवसर पर श्री हरिलाल साहू ने समाज के सफल संचालन एवं विकास में युवाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का गठन किया श्री शैलेंद्र साहू-अध्यक्ष महेश साहू, देवा साहू, मोहन साहू को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए श्री विवेक साहू को सचिव एवं श्री संजू साहू को सह सचिव का दायित्व सौंपा साथ ही श्री रोहित साहू, लक्ष्मी नाथ साहू, रमाकांत साहू राहुल साहू को युवा प्रकोष्ठ का सदस्य मनोनीत किया।
किसी भी सुदृढ अनुशासित एवं व्यवस्थित समाज के निर्माण में न्याय परिषद की भूमिका के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए श्री मन्नू लाल साहू को अध्यक्ष एवं श्री चंद्रकांत साहू को उपाध्यक्ष के पद का दयित्व सौपत हुए श्री मती उषा साहू, श्री तोरण साहू, श्री आनंद राम साहू, श्री सिया राम साहू, श्री गोकुल साहू श्री लोकेश साहू को न्याय प्रकोष्ठ का सदस्य मनोनीत किया साथ ही साथ श्री खितेंद्र साहू, श्री जगमोहन साहू, श्री बुध राम साहू , श्री घसिया राम साहू श्री खन्नेश साहू ,श्री पुनित साहू को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया।
इस अवसर पर सदन में बैठ सदस्यों के सुझाव व सलाह के आधार पर बस्तर जिला साहू समाज के नियमावली का भी विमोचन किया गया अध्यक्ष श्री हरिलाल साहू ने समाज के नवगठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ संबोधित करते हुए तन, मन, धन, से समाज की सेवा करते हुए समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया साथ ही शिक्षित, स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज के रूप में साहु समाज को पहचान दिलाने की अपेक्षा किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हरिलाल साहू , महा सचिव श्री देव कुमार साहू, उपाध्यक्ष महिला श्री मती नीम कुमारी साहू, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू प्रचार सचिव श्री मनोज कुमार साहू, शिव साहू, खुले राम साहू, जगत साहू, घनश्याम साहू, दुधराज साहू, खेमराज साहू , जागेश्वर साहू प्रहलाद, राम, प्रमिला साहू, पीलाबाई,संगीता, सुशीला, रामबती ,फूलकूंवर ,सगनी, लक्ष्मी,पीला बाई ,भुवनेश्वर, अमित, गजेंद्र ,देवाराम, धनसाय, सियाराम, मोरध्वज, राजेंद्र साहू, संजय, प्रहलाद राम सोनवाानी,दीपा साहू , रोहित साहू के अलावा अन्य सामाजिक सदस्य गण उपस्थित थे श्री हरिलाल साहू की अध्यक्षता में महा सचिव श्री देव कुमार साहू ने बैठक का संचालन किया।