जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का किया भव्य स्वागत,समाज प्रमुखों सहित मुस्लिम समुदाय को दी मुबारकबाद...




जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का किया भव्य स्वागत,समाज प्रमुखों सहित मुस्लिम समुदाय को दी मुबारकबाद...
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का यह पर्व हमे अमन, शांति,भाईचारे व अमन का पैगाम देता है - सुशील मौर्य
जगदलपुर... शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा निकाली गई जुलूस का कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संजय मार्केट स्थित हनुमान मंदिर चौक पर जुलूस का किया स्वागत..इस मौके पर जिलाध्यक्ष मौर्य ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाज़ी हाशिम सहित समाज प्रमुखों कमेटी के सदस्यों व धर्मगुरुओं को फूलमाला पहनाकर आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया व लोगों से गले मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई व शुभकामनाएं दी....
शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा..यह पर्व हमें अमन, शांति,भाईचारे व अमन का पैगाम देता है..पैगम्बर मोहम्मद जी ने अपना सबकुछ गरीबों व वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित किया उनका जीवन सच्चाई की राह पर चलते हुए गरीबों की मदद करने का प्रेरणा देता है जिलाध्यक्ष मौर्य ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर की सुख समृद्धि व भाईचारे की कामना की...
इस अवसर पर इविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी,कमलेश पाठक,सुनीता सिंह,अनुराग महतो,जाहिद हुसैन,शाहनवाज खान, अल्ताफ खान,अजय बिसाई,महेश ठाकुर,शादाब अहमद,एस नीला,विशाल खम्बारी, नीलम कश्यप,ज्योति राव, रजत जोशी,सुरेंद्र झा,नरेंद्र तिवारी सहित वरिष्ठ जन मौजूद रहे.....