पेड़ से गिर कर घायल हुआ युवक..आई अंदरूनी चोट.. प्रथिमक इलाज के बाद डीमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर..




सुकमा -सुकमा जिले के तोंगपाल के निवासी मुक्का पिता हांदा जो सल्फी पेड़ से गिर कर घायल हो गया था ।
आज 01 : 01 बजे दोपहर तोंगपाल संजीवनी एक्सप्रेस 108 को ग्रामीणों द्वार आपातकालीन सेवा के लिए फोन काल ग्राम कुन्ना के पटेलपारा में हुई घटना की जानकारी दी ।
जिसके बाद 108 संजीवनी एक्सप्रेस में कार्यरत एमटी रमेश कुमार और पायलट बैसाखू को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बिना देरी किये घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
108 के ईएमटी और पायलेट की सूझबूझ के चलते समय रहते गांव पहुंच कर सल्फी के उचे पेड़ से गिर कर घायल हो गए मरीज मुका उम्र 25 वर्ष है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी उसको कमर में गंभीर चोट आई थी मरीज का तत्काल इलाज एमटी रमेश कुमार के द्वारा की गई और उसकी शारीरिक जांच और वाटल्स चेक के बाद उसकी प्राथमिक उपचार कर 108 के चिकित्सक डॉक्टर वर्मा को फोन कर उचित परामर्श के पश्चात उसका प्राथमिक इलाज कर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोंगपाल में भर्ती कराया गया हैं।
जँहा डॉक्टरों ने मरीज के गंभीर हालत को देखते हुए उसके प्राथमिक इलाज के उपरांत उसे उचित इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर रिफर किया गया।