खुशखबरी! Dish TV यूजर्स को 1,000 रुपये से भी कम में मिलेगा HD बॉक्स, 5 गुना ज्यादा साफ दिखाई देगी पिक्चर, 'फ्री' में देख पाएंगे टीवी चैनल्स...
Good News! Dish TV users will get HD box for less than Rs 1,000, picture will be 5 times more clear, will be able to watch TV channels for 'free'.. खुशखबरी! Dish TV यूजर्स को 1,000 रुपये से भी कम में मिलेगा HD बॉक्स, 5 गुना ज्यादा साफ दिखाई देगी पिक्चर, 'फ्री' में देख पाएंगे टीवी चैनल्स...




Dish TV HD :
Dish TV यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर(offer) से यूजर्स केवल 999 रुपये में अपने नॉर्मल सेट-टॉप बॉक्स(Set Top Box) को HD Box में अपग्रेड कर सकते हैं. यानी ये ऑफर SD STB (सेट-टॉप बॉक्स) यूजर्स के लिए है. (Dish TV HD)
इस अपग्रेड के साथ कंपनी यूजर्स को फ्री HD चैनल पैक भी एक महीने के लिए दे रही है. यानी ये भी यूजर्स के लिए एक सेविंग है. आपको बता दें कि Dish TV के HD सेट-टॉप बॉक्स को अभी 1540 रुपये में बेचा जा रहा है. ऐसे में आप इस ऑफर का फायदा लेकर काफी पैसे बचा सकते हैं. (Dish TV HD)
इस ऑफर में मिलने वाला HD पैक वो रही पैक होगा जो SD पैक आपने ले रखा है. लेकिन, इसमें HD चैनल्स भी ऐड रहेंगे. यानी यूजर्स के लिए &TV HD, StarPlus HD, ZEETV HD, ZEE Cinema HD जैसे चैनल्स उपलब्ध होंगे.
कंपनी ने कहा है कि HD Box में स्विच करने से यूजर्स को पहले 5 गुना ज्यादा साफ पिक्चर दिखाई देगी. दुनिया HD कंटेंट की ओर शिप्ट हो रही है इस वजह से यूजर्स भी HD Box के साथ अपने फेवरेट कंटेंट को एनहेंस्ड क्वालिटी के साथ देख पाएंगे.
Dish TV का कहना है कि HD Box के साथ यूजर्स को ना केवल विजुअल्स बल्कि अच्छी साउंड क्वालिटी भी मिलेगी. HD सेट-टॉप बॉक्स के साथ 5.1 Surround Sound फीचर दिया जाता है. इससे यूजर्स का साउंड एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
जैसा की ऊपर बताया गया है ये ऑफर वैसे Dish TV यूजर्स के लिए है जो SD सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, HD पैक्स SD की तुलना में महंगे होते हैं. इसे आप सीधे कंपनी की वेबसाइट या कस्टमर केयर को कॉल करके ऑर्डर कर सकते हैं. (Dish TV HD)