VIDEO जंतर-मंतर से CM भूपेश की मांग: राहुल गांधी से पूछताछ का लाइव प्रसारण कराओ, पूरा देश देखे कि ED पूछ क्या रही है…अग्निपथ पर सीएम ने कहा- सभी नौजवानों को चौकीदार बनाना चाहती है केंद्र सरकार...देखे विडियो…..

Demand for CM Bhupesh from VIDEO Jantar Mantar: Live telecast of interrogation of Rahul Gandhi, let the whole country see what ED is asking रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने आज देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन किया।

VIDEO जंतर-मंतर से CM भूपेश की मांग: राहुल गांधी से पूछताछ का लाइव प्रसारण कराओ, पूरा देश देखे कि ED पूछ क्या रही है…अग्निपथ पर सीएम ने कहा- सभी नौजवानों को चौकीदार बनाना चाहती है केंद्र सरकार...देखे विडियो…..
VIDEO जंतर-मंतर से CM भूपेश की मांग: राहुल गांधी से पूछताछ का लाइव प्रसारण कराओ, पूरा देश देखे कि ED पूछ क्या रही है…अग्निपथ पर सीएम ने कहा- सभी नौजवानों को चौकीदार बनाना चाहती है केंद्र सरकार...देखे विडियो…..

Demand for CM Bhupesh from VIDEO Jantar Mantar: Live telecast of interrogation of Rahul Gandhi, let the whole country see what ED is asking

रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने आज देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री बघेल ने कहा कि, केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों पर वार कर रही है।(Demand for CM Bhupesh from VIDEO Jantar Mantar)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार व भाजपा पर आरोपों की बौछार लगा दी। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सभी नौजवानों को चौकीदार बनाना चाहती है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर कांग्रेस और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के धरने में उन्होंने कहा, उनकी मांग है कि राहुल गांधी से पूछताछ का लाइव प्रसारण कराया जाए। पूरा देश देखे की ED पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाई, भाई को मदद कर दे, बाप, बेटे की मदद कर दे तो वह अपराध नहीं होता। उसे मनी लांड्रिंग नहीं कहते, लेकिन कांग्रेस ने अपने ही अखबार नेशनल हेराल्ड की मदद कर दी तो पूछताछ हो रही है। चार दिन से पता नहीं क्या पूछ रहे हैं। केंद्र सरकार के मंत्री ED राहुल गांधी से क्या पूछ रही है, इसके बारे में बता रहे हैं। मैं तो सीधा कहता हूं कि ED कार्यालय में कैमरा लगा दिया जाए और उसका लिंक सभी मीडिया हाउसेज में दे दिया जाए। पूरा देश देखे कि ED पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।

भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने की बात हो, तीन कृषि कानून लाकर किसानों की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी इस सरकार ने। श्री बघेल ने कहा कि इन सब चीजों से मन नहीं भरा तो अब जवानों पर वार कर रहे हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जिस प्रकार से नोटबंदी की गई, जीएसटी लाई गई, लॉकडाउन लगाया गया, राफेल घोटाला भी देश ने देखा।

श्री बघेल ने का कि इन सब बातों को लेकर कोई आवाज उठा रहा था तो वह राहुल गांधी थे। इसीलिए केंद्र सरकार कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है, राहुल गांधी की आवाज को बंद करना चाहती है। प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

श्री बघेल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नेशनल हेराल्ड की बड़ी भूमिका रही है। फूट डालो और राज करो की नीति पर आगे बढ़ने वाले लोग राहुल गांधी को 4 दिन से पेशी पर बुला रहे हैं। श्री बघेल ने मांग रखी कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में कैमरा लगाया जाए और उसका लिंक सबको दिया जाए। सबको पता चलना चाहिए कि प्रवर्तन निदेशालय पूछ क्या रहा है और राहुल गांधी जवाब क्या दे रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि, अग्निपथ योजना से आज युवाओं का भविष्य खतरे में है। इसी के चलते देश के कई राज्यों में बवाल हो रहा है।(Demand for CM Bhupesh from VIDEO Jantar Mantar)

 

देखे विडियो …विडियो देखने क्लिक करे