CG 10वीं-12वीं रिजल्ट: कक्षा 10वीं और 12वीं के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित, फेल छात्र 1 जुलाई तक ऐसे कर सकते है आवेदन....
Declared the result of recounting and revaluation of class 10th and 12th, Chhattisgarh Board of Secondary Education रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा 2022 में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद उत्तीर्ण हो गये हैं।




Declared the result of recounting and revaluation of class 10th and 12th, Chhattisgarh Board of Secondary Education
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा 2022 में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद उत्तीर्ण हो गये हैं।
यदि इन छात्रों ने पूरक परीक्षा का आवेदन भरा है, तो उन्हें पूरक परीक्षा की पात्रता नहीं होगी अर्थात ऐसे छात्र पूरक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते। सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद जो छात्र पूरक या अनुत्तीर्ण हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 02 दिन का समय दिया गया है। ऐसे छात्र 01 जुलाई 2022 तक पूरक, अवसर परीक्षा हेतु जिला, ब्लॉक स्तरीय अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्योंकि पूरक परीक्षा 04 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों को पुनः सूचित किया गया है कि वे छात्र जो पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन जमा किये थे और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित होने के पश्चात् पूरक, अनुत्तीर्ण हैं, वे छात्र 01 जुलाई 2022 तक पूरक, अवसर परीक्षा का आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, एक जुलाई 2022 के पश्चात् आवेदन मान्य नहीं होंगे।