एक ही परिवार के तीन की मौत: घर के अंदर सो रहे परिवार पर अचानक गिरा मलबा.... भारी बारिश के बाद ढह गया मकान.... तीन लोग दबे.... पति-पत्नी और मासूम बच्चा सहित तीन की मौत......




डेस्क। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में मकान के ऊपर मलबा गिरने से 3 लोग दब गए। मकान के ढह जाने से उसमें सो रहे एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी। कपकोट के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुमगढ़ गांव में हुई इस घटना में मरने वालों की पहचान गोविंद सिंह पांडा, उनकी पत्नी काश्ती देवी और उनके आठ वर्षीय पुत्र हिमांशु के रूप में हुई है ।
कुमार ने बताया कि गांव तक जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा भेजी गयी टीमें अभी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी हैं और वहां राहत और बचाव कार्य ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा है । दुर्घटना का शिकार परिवार गांव में पूजा में शामिल होने के लिए हाल में दिल्ली से यहां आया था।
गांव के ग्राम प्रधान मंगल रावत का कहना है कि देर रात एक मकान पर मलबा आया गया, जिससे मकान में सो रहे तीन लोग दब गये। जिसने घटना के बारे में सूचना दी। उसके बाद गांव के लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अन्य दबे हुऐ लोगों को नहीं निकाला जा सका। प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
आपदा अधिकारी शिखा ने कहा कि कई स्थानों पर सड़क टूटी है, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। अब मलवे में दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कई स्थानों पर सड़क बंद पड़ी हुई थी, जिसको खोलते हुऐ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है।