CG के 3 लोगों की दर्दनाक मौत: UP में भीषण सड़क हादसा, भाई की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे, ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, व्यापारी, चचरे भाई और पुजारी ने तोड़ा दम, कार के उड़े परखच्चे.....
death of 3 people of Chhattisgarh, road accident in UP, speeding car collided with parked trailer, businessman, cousin died Prayagraj: भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो भाइयों और पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-वाराणसी हाईवे में हंडिया के पास हुए सड़क हादसे में बिलासपुर के कारोबारी सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. व्यवसायी अपने बड़े भाई की अस्थि विसर्जन कर चचेरे भाई, पुजारी और चालक के साथ लौट रहे थे.




death of 3 people of Chhattisgarh, road accident in UP, speeding car collided with parked trailer, businessman, cousin died
Prayagraj: भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो भाइयों और पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-वाराणसी हाईवे में हंडिया के पास हुए सड़क हादसे में बिलासपुर के कारोबारी सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. व्यवसायी अपने बड़े भाई की अस्थि विसर्जन कर चचेरे भाई, पुजारी और चालक के साथ लौट रहे थे.
बिलासपुर के कोटा में रहने वाले संजय गुप्ता अपने बड़े भाई संदीप गुप्ता की अस्थियां लेकर विसर्जन करने प्रयागराज गए थे. चचेरा भाई सौरभ गुप्ता, चकरभाठा में रहने वाले उनके गुरु पुरोहित श्याम दीक्षित और रायपुर निवासी ड्राइवर हरेंद्र गंधर्व भी थे. क्रियाकर्म कराने के बाद शाम को सभी कार में सवार होकर लौट रहे थे. प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया के पास उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई.
इस हादसे में कार सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस दौरान श्याम दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भेजा गया. गंभीर रूप से घायल संजय गुप्ता, चचेरे भाई सौरभ और ड्राइवर हरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान संजय गुप्ता और सौरभ गुप्ता की मौत हो गई.