CG- हाईवे किनारे 8वीं के छात्र की मिली लाश: नाबालिग के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पहले पिलाई शराब, फिर प्रेम प्रसंग में गला घोंटकर उतारा मौत के घाट.....
Dead body of 8th class student found, mystery of blind murder of minor solved, Chhattisgarh, Crime News, Ambikapur




Dead body of 8th class student found, mystery of blind murder of minor solved
सरगुजा। नाबालिग की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। मणिपुर थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी के जानपहचान की लड़की से मृतक का बातचीत एवं मेलजोल होने से आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हत्या की गई थी। शराब पिलाकर नेशनल हाइवे किनारे खेत मे ले जाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
8वीं के छात्र का शव हरिहर पुरिया के धान खेत मे मिला। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मामले मे मर्ग कायम कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मौक़े पर एक नाबालिग युवक का शव धान खेत मे मृत हालत मे पड़ा हुआ मिला एवं मृतक के गले मे लिगेचर मार्क का होना पाया गया। घटनास्थल कों साक्ष्य एकत्रित करने की दृस्टि से सुरक्षित रखा गया एवं मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किये गए।
प्राथमिक जांच एवं पोस्टमार्टम के पश्चात प्राप्त पी. एम. रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना पाया गया, मामले मे तत्काल थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 27/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किये गए। विवेचना मे मृतक कों अंतिम बार अपने दोस्तों के साथ देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतक के दोस्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर दोस्तों कों तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जो जांच मे संदेही वीरेंद्र कुमार नागवंशी उर्फ़ लादेन आत्मज कुलदीप मुंडा उम्र 18 वर्ष 03 माह साकिन बंजारीपारा लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किया गया।
आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक का आरोपी के जानपहचान की लड़की से बातचीत होने एवं मेलजोल रखने से नाराज होकर आवेश मे आकर आरोपी द्वारा मृतक कों शराब पिलाकर हरिहर पुरिया के धान खेत मे ले जाकर जैकेट के रस्सी से गला घोंटकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त जैकेट एवं जैकेट का रस्सी बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।