महिलाओं के बीच 'दंगल' VIDEO: CMHO का दफ्तर बना अखाड़ा.... एक महिला को 3 महिलाओं ने पटक-पटक कर पीटा.... महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ जमकर मारपीट.... बाल पकड़कर जमीन पर पटका.... देखें बेदम पिटाई का VIDEO.....




डेस्क। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में सीएमएचओ का दफ्तर दंगल का अखाड़ा बन गया। दफ्तर के अंदर तीन महिलाओं ने एक महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी। महिलाओं के बीच हो रही मारपीट को देखकर दफ्तर में मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ लोगों ने महिलाओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचते और एक दूसरे को जमीन पर पटकते नजर आ रही हैं। दफ्तर में मौजूद लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की जगह वीडियो बनाने में पूरी रूचि दिखाई।
मारपीट की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़े और लात-घूंसे चलाए और एक दूसरे को जमीन पर पटक दिया। कुछ ऐसी ही तस्वीरें गुरुवार की दोपहर होशंगाबाद के सीएमएचओ दफ्तर में देखने को मिली। महिला कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में दफ्तर में ही दंगल शुरु हो गया और महिलाएं गुत्थमगुत्था हो गईं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिपरिया बीएमओ कार्यालय की लिपिक हेमा राठौर गुरुवार की दोपहर किसी काम के कारण यहां आई हुई थीं।
तभी ANM अनामिका वर्मा, उनकी बेटी अनमोल वर्मा व एक महिला दफ्तर में पहुंची और लिपिक हेमा राठौर के साथ मारपीट शुरु कर दी। तीनों महिलाओं ने मिलकर बाल पकड़कर लात-घूंसे बरसाए और लिपिक हेमा राठौर को जमीन पर पटक दिया। दफ्तर में हुई मारपीट का ये मामला कुछ ही देर में थाने भी पहुंचा। लिपिक हेमा राठौर ने एएनएम अनामिका उसकी डॉक्टर बेटी व अन्य महिला के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ एएनएम अनामिका व उसकी बेटी ने भी थाने में शिकायत की है।
देखें वीडियो