सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी ने शिविक एक्शन व मेडिकल कैंप का किया आयोजन.. अतिसवेंदन शील क्षेत्र से आए लोगो ने मेडिकल कैम्प में एमबीबीएस डॉ से कराया अपना इलाज




सुकमा - सुकमा जिले के अतिसंवेदनसील क्षेत्र कांकेरलंका में कमांडेंट डी. एन. यादव के दिशानिर्देश में क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 74 वाहिनी के द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता व मौसमी बीमारियों से बचने के लिए मेडिकल कैम्प व शिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में थाना पोलमपल्ली के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकेरलंका में स्थित सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार सिंह,निखलेश कुमार उप कमा., डॉ मनोगना तिरुनागरी चिकित्सा अधिकारी,तथा समवाय अधिकारी भागीरथी सहा.कमा. एवं एस. बी. पटेल सहा.कमा.के साथ कांकेरलंका एवं कोर्रापाड़ के सरपंच उपस्थित थे।
400 ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ लोगो की हर संभव मदद करती है जिसके कारण ग्रामीणों का विश्वास जीतने में कामयाबी हो रही है जिसका नतीजा आज इस कार्यक्रम में दिखा इस आयोजन में आस पास के दूरस्थ इलाकों के लगभग 400 ग्रामीण पहुंचे थे। सभी ग्रामीणों में काफी उत्साह और आपसी विश्वास देखने को मिला।
74वीं वाहिनी के कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव के दिशा निर्देश पर 74 वाहिनी कांकेर लंका के द्वारा रोजमर्रा में इस्तेमाल किये जाने वाले कंबल , बर्तन , फावड़ा , मछली पकड़ने की जाली जैसे सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान अंदरूनी क्षेत्र से आए ग्रामीणों को कॉरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क वितरण किया गया।सभी ग्रामीणों को कोरॉना से बचाव की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने मेडिकल कैम्प में एमबीबीएस डॉक्टर से अपनी बीमारियो का कराया इलाज
आज के इस आयोजन में अंदरूनी क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मेडिकल कैम्प में एमबीबीएस डॉक्टर मनोगना तिरुनागरी से जांच करवा कर मुफ्त दवा लिया। इस पूरे कार्यक्रम में वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार , निखिलेश व अस्सिटेंट कमांडेंट भागीरथ व एस बी पटेल कांकेरलंका के स्वस्थ्य कर्मीयो के मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुई।