सीआरपीएफ 223 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् ग्रामीणों को बांटे दैनिक उपयोग के समान

सीआरपीएफ 223 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् ग्रामीणों को बांटे दैनिक उपयोग के समान
सीआरपीएफ 223 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् ग्रामीणों को बांटे दैनिक उपयोग के समान

आज दिनांक 18/12/2022 को पुलिस उप महानिरी. (परिचालनिक) के.रि.पु. बल, सुकमा, श्री अरविन्द राय व कमाण्डेन्ट 223 बटा. के.रि.पु बल श्रो नवीन कुमार के दिशा-निर्देश में जी / 223 बटा के.रि.पु बल पेन्टा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री कुल प्रकाश सिद्धार्थ (D/C) एंव श्री संतोष कुमार (M/O), जी / 223 बटा. के.रि. पु बल के कम्पनी कमाण्डर निरी. / जी.डी जगन्नाथ डैका, निरी. / जी. डी कुदन किशोर, निरी./जी. डी आई सुन्दर मुर्ति जी / 223 बटा के अन्य अधिनस्थ अधिकारी व जावानों द्वारा पेन्टा, नागलगुडा, कोसागुडा व आस-पास के अन्य गाँवो के करीब 200 से ज्यादा ग्रामीणों, बुजुर्गों, महिलओं व बच्चों को कम्बल, सोलर लालटेन, मच्छरदानी, साडी व आम के पौधों का वितरण किया गया ।

सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढचढ कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा महिला सशक्तीकरण एवं बच्चों के प्रति जागरूक भो किया गया। सिविक एक्शन पोग्राम में आये हुए ग्रामीणों, महिलाओं व बच्चों नें जी / 223 बटा. के जवानों के साथ चाय-नाश्ता भी किया तथा वह काफी प्रसन्न एवं उत्साहित नजर आये ।