CG- प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से रेप: युवक ने 16 साल की लड़की से पहले की दोस्ती... प्यार में फंसाकर किया शादी का वादा... भगाकर किया बलात्कार......

Crime News, Bilaspur, Chhattisgarh, Raped minor by trapping her in Premjaal, young man had friendship with a 16-year-old girl, Trapped in love and promised marriage, Raped her after driving away

CG- प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से रेप: युवक ने 16 साल की लड़की से पहले की दोस्ती... प्यार में फंसाकर किया शादी का वादा... भगाकर किया बलात्कार......
CG- प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से रेप: युवक ने 16 साल की लड़की से पहले की दोस्ती... प्यार में फंसाकर किया शादी का वादा... भगाकर किया बलात्कार......

Crime News

Bilaspur, Chhattisgarh: आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर 16 साल की लड़की को प्रेमजाल मे फॅसाया। नाबालिग को भगा ले जाकर शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला है। संजू साहू पिता सीताराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी औराबांधा थाना लालपुर जिला मुंगेली को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

नाबालिक लड़की को m बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान 16 साल की लड़की को संदेही संजू साहू के साथ बरामदगी पंचनामा तैयार कर दस्तयाब कर पीडिता का धारा 161 जाफौ का कथन कराया गया। आरोपी संजू साहू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाना लेख करायी है। 

प्रकरण के आरोपी संजू साहू द्वारा पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी संजू साहू के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।