CG में पत्नी की हत्या: पति ने गला घोंटकर फांसी पर लटकाया शव... फिर दीवार पर लिख दिया- मेरा पति निर्दोष है... अब गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime News, Husband arrested for killing wife, accused arrested, Korba




Chhattisgarh Crime News, Husband arrested for killing wife, accused arrested
Korba: पत्नी की गला घोटकर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला है। सुमित श्रीवास और जमुना श्रीवास की शादी 21.01.2018 को हुई थी। पूछताछ में पति बताया कि पत्नी जमुना शराब पीने से मना करती थी व मुझे आदतन शराबी होने के कारण पसंद नही करती थी तथा इसी बात को लेकर आये दिन वाद विवाद करती थी। आरोपी द्वारा रोज रोज की वाद विवाद से तंग आकर हत्या का प्लान बनाया।
पत्नी जमुना को जान से मारने की नियत से गमछा से गला घोंटकर हत्या कर देना तथा खुद को बचाने के लिए जिस गमछा से गला घोटा था उस गमछा को लोहे के पाइप में बंध देना तथा गमछे को हसिया से काटकर जमुना के गले में बांधकर गांठ लगा देना तथा जमुना परिजनों को आत्महत्या करने की झूठी खबर देना व थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना बताया जो उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पति पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया था की सुमित श्रीवास का सेलून घर के सामने है। यह रात करीब 08.30 बजे मोबाईल से अपने दोस्तों के साथ सेलून में ही लूडो खेल रहा था। इसकी पत्नी जमुना श्रीवास बार-बार खाना खाने के लिए बुला रही थी। पति बार-बार बुलाने पर नही आने के कारण इसके पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा विवाद हुआ था। एक बार हाथ से मारा था। विवाद के वजह से दोनों खाना नही खाये थे। रात 12.00 बजे तक दोनों शादी का एलबम देखे। है फिर सो गया थे जो रात्रि करीबन 01.00 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जगा तब पत्नी जमुना बिस्तर पर नही थी बाहर निकल कर देखा तो आंगन में बाथरूम के पास परछी में लगे लोहे के पाईप से गमछा से जमुना श्रीवास फांसी लगा ली थी।
रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतिका नवविवाहिता होने से मर्ग जांच पंचनामा हेतु प्रतिवेदन SDM कटघोरा को भेजा गया था। कार्यपालिक दण्डाधिकारी दर्री सुमित मेरिया द्वारा मौका उपस्थित आकर पंचनामा कार्यवाही किया गया।
मर्ग जांच दौरान परिजनों द्वारा मृतिका जमुना श्रीवास को पति सुमित श्रीवास द्वारा गमछा से गला घोटकर कर हत्या करना तथा हत्या को फांसी का रूप देकर अपराध घटित करना संदेह व्यक्त करने व मृतिका के शव का P.M. बाद डॉक्टर से प्राप्त शार्ट पी.एम. रिपोर्ट के मृतिका की मृत्यु की प्रकृति होमोसाइडल लेख करने पर आरोपी सुमित श्रीवास द्वारा धारा 302,201 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सुमित श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को दिग्भर्मित करने लगा। जिसे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना स्वीकार किया।