CG- प्रेमिका से दुष्कर्म: शादीशुदा युवक ने दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया, करता रहा गर्लफ्रेंड का रेप, फिर जो हुआ.....

Crime News, Chhattisgarh Crime News, girl raped, Married man arrested for physically abusing girlfriend

CG- प्रेमिका से दुष्कर्म: शादीशुदा युवक ने दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया, करता रहा गर्लफ्रेंड का रेप, फिर जो हुआ.....
CG- प्रेमिका से दुष्कर्म: शादीशुदा युवक ने दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया, करता रहा गर्लफ्रेंड का रेप, फिर जो हुआ.....

Married man arrested for physically abusing girlfriend

दंतेवाड़ा. बचेली पुलिस द्वारा शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शादीशुदा युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. बचेली थाना क्षेत्र का मामला है. जब शादी की बात से मुकरा तो युवती ने थाने में शिकायत की. जिसके बाद आरोपी के पहले से ही मैरिड होने और 8 साल के बच्चे का पिता होने का खुलासा हुआ. 

थाना बचेली में दिनांक 01.08.2023 को प्रार्थिया/पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वार्ड क्रमांक 16 मुंडरा कैंप बचेली के निवासी जितेन्द्र खुरा द्वारा शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूंगा पत्नी होने का विश्वास दिलाकर मई 2021 से लेकर दिनांक 24.07.2023 तक लगातार शारीरिक सबंध बनाता रहा किन्तु अब शादी करने से इंकार कर रहा है एवं लगातार मारपीट करते रहता है, प्रार्थिया/पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 37/2023 धारा 376(2)(ढ) भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. 

महिला संबंधित अपराध होने से थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिर0 कर त्वरित कार्यवाही करने दिशा-निर्देश दिया गया, निर्देशानुसार थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा आरोपी जितेन्द्र खुरा की कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था कायमी दिनांक के पश्चात् से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था एवं अपना बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.

इसी दौरान मुखबीर सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी जितेन्द्र खुरा जिला कोरापुट उड़िसा में छूपा हुआ है की सूचना पर आरोपी की गिर0 हेतु थाना से एक विशेष टीम बनाकर कोरापुट क्षेत्र में रवाना किया गया जो आरोपी जिला कोरापुट उड़िसा में अलग-अलग जगह बदल-बदलकर गिर0 से बचने हेतु लूक-छिप रहा था आरोपी को दबिश देकर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी जितेन्द्र खुरा पहले से ही शादीशुदा है तथा एक 08 वर्षीय बच्चे का पिता भी है. 

आरोपी द्वारा पीड़िता को धोखे में रखकर अपने शादीशुदा होने की बात छिपाकर पीड़िता को पत्नी बनाने का विश्वास दिलाकर मई 2021 से लेकर दिनांक 24.07.2023 तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा है. आरोपी को दिनांक 27.08.2023 के 16.30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत किया गया है.