CG- किडनैपर्स का निकाला जुलूस VIDEO: दोस्तों ने नग्न कर पीटा... अपहरण कर मांगी फिरौती... अब सरेआम लगा रहे उठक-बैठक... देखें वीडियो....
Crime News accused who kidnapped and demanded money were arrested




Crime News
रायपुर। अपहरण कर पैसों की मांग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट करने का विडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय मे गिरफ्तारी कर आरोपियों का जुलूस निकाला और उठक-बैठक लगवाई। एक व्यक्ति जिसके शरीर में कोई भी कपड़ा नहीं था को कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ को रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट करने का एक विडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए प्रार्थी की पहचान करने के साथ ही आरोपियों की पहचान दिनेश सोनी एवं उसके साहयोगी सोनू नायक एवं राज नायक को पकड़ा गया। पूछताछ में प्रार्थी ने बताया कि वह दिनांक 23.01.24 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा स्थित शराब दुकान गया था जहां उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई तथा दोनों एक साथ मिलकर शराब पीये।
शराब पीने के बाद लड़के ने प्रार्थी से 50,000/- रूपये की मांग किया प्रार्थी द्वारा मेरे पास पैसे नहीं है कहने पर लड़का अश्लील गाली गलौच करते हुए धमकाकर जबरन अपने एक्टिवा में उसे बैठा लिया और कोटा स्थित एक मकान में ले जाकर वह अपने अन्य साथियों को बुलाकर पुनः प्रार्थी से उक्त रकम की मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं है कहने पर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उसके हाथ को रस्सी से बांधकर प्रार्थी के शरीर से कपड़े उतारकर उसका विडियो बनाकर वायरल कर दिये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 363, 384, 342, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिनेश सोनी उम्र 29 वर्ष, निवासी नूरानी चौक मस्जिद के पास राजातालाब, सोनू नायक उम्र 23 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी कोटा और ब्लॉक नंबर 01 मकान नंबर 06 थाना सरस्वती नगर और राज नायक उम्र 20 वर्ष, निवासी कोटा वाटिका नगर शिव मंदिर के पास थाना सरस्वती नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही किया गया।