CG कोरोना ब्रेकिंग: आज मिले इतने नए मरीज... प्रदेश के इन 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... देखें Corona Bulletin....
corona virus update chhattisgarh 16 september 2022 Chhattisgarh corona update रायपुर 16 सितम्बर 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 91 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. CG Corona Breaking: So many new patients found today... Corona were found infected from these 22 districts of the state... View Corona Bulletin.




corona virus update chhattisgarh 16 september 2022
Chhattisgarh corona update रायपुर 16 सितम्बर 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 91 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 664 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1175337 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1160552 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 664 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14121 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में आज 7 हजार 198 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.26 प्रतिशत
● आज 16 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.26 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 7 हजार 198 सैंपलों की जांच में 91 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 21 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 08 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही
● प्रदेश में आज 16 सितम्बर 21 जिलों सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, सूरजपुर, बीजापुर, गरियाबंद एवं कोरबा से 01-01, बस्तर, मुंगेली एवं बेमेतरा से 02-02, धमतरी, महासमुंद, रायगद, बलरामपुर एवं बलौदाबाजार से 04-04, बिलासपुर से 06, बालोद एवं सरगुजा से 08-08, राजनांदगांव से 09, दुर्ग से 11, रायपुर से 16 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
● प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 08 जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 01, सुकमा में 02, दंतेवाड़ा में 03, कोंडागांव में 06, कांकेर में 07, कबीरधाम एवं जांजगीर-चांपा में 08-08, बस्तर में 10 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।