VIDEO- कपल ने बस में अनोखे अंदाज में ली एंट्री.... बस में सीट लेने के लिए कपल ने लगाया शानदार जुगाड़.... इस तरीके से घुसे बस के अंदर.... देखें वायरल VIDEO......
Couple Bus Entry Viral Video Watch Couple did a great jugaad to take a seat in the bus




...
डेस्क। कपल का एक अलग तरह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कपल के संघर्ष को देखकर लोग हंस भी रहे तो कुछ लोग चिंता भी जताते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में कपल बस में घुसने के लिए शानदार ट्रिक लगाता हुआ नजर आता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कपल के वीडियो में कपल बस में चढ़ने की कोशिश करता नजर आता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुरूष बस की सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की पर मौजूद है।
वहीं महिला बस के नीचे खड़ी है। वीडियो देखकर लगता है कि पुरूष पहले अंदर जाकर सीट ले चुका है अब महिला को बस में अंदर लाने की कोशिश कर रहा है। पुरूष खिड़की से महिला को हाथ देता और महिला उसे पकड़कर खिड़की के रास्ते अंदर आने की कोशिश करती है। दोनों का संघर्ष रंग लाता है और महिला खिड़की के रास्ते बस के अंदर जाने में सफल हो जाती है।
लोगों को वीडियो में कपल का संघर्ष पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कपल के तरीके को देख हंसी ठिठोली कर रहे हैं वहीं कुछ कपल महिला की उम्र के हिसाब से इस काम को उम्दा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शेयर और केयररिंग के कई वीडियो मौजूद है। वीडियो में कपल एक दूसरे का ख्याल रखते नजर आते हैं। लेकिन कुछ दिनों से कपल का एक अलग तरह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।