CG- चुनाव के बाद बवाल VIDEO: पार्षद समर्थकों ने रौंदा कांग्रेस का झंडा.... सभापति नहीं बनाने पर भड़के.... कांग्रेस के झंडे फाड़े.... पैर से कुचले.... पोस्टर फाड़कर विधायक पुत्र के खिलाफ की नारेबाजी.... देखें VIDEO......




....
रायपुर 6जनवरी 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगांव कार्यालय के सभाकक्ष में हुए निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नंदलाल देवांगन महापौर पद के लिए तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के कृपाराम निषाद अध्यक्ष (सभापति) पद के लिए निर्वाचित हुए। बीरगांव निगम में महापौर और सभापति पद के उम्मीदवारों के चुनाव के बाद अब बवाल सामने आया है। यहां कांग्रेस पार्षद इकराम अहमद के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही नारेबाजी कर दी। समर्थकों में संगठन के प्रति इस कदर नाराजगी है कि उन्होंने वह पोस्टर भी फाड़ दिया, जिसमें पार्टी के नेता पंकज शर्मा की तस्वीर थी।
पार्टी का झंडा भी तोड़कर जमीन पर फेंका और उसे पैरों से रौंदने लगे। बवाल बीरगांव के वार्ड नंबर 28 में देखने को मिला, इकराम अहमद इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में इकराम अहमद का नाम सभापति पद के लिए सबसे ऊपर था। मगर अंतिम समय में कृपाराम निषाद को चुना गया। इसे लेकर बवाल के हालात देखने को मिले। बवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वार्ड नंबर 28 के कुछ लोग कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बीरगांव चुनाव का जिम्मा संभाल रहे कांग्रेस विधायक सतनारायण शर्मा ने कहा- इस प्रकरण की जानकारी नहीं है। इकराम बेहद सज्जन पार्षद हैं। हो सकता है कि उनका समर्थक बनकर कुछ और हुडदंगाइयों ने ऐसा किया हो। मैं जानकारी ले लूंगा। इसके पहले कलेक्टर सह पीठासीन प्राधिकारी सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई तथा महापौर एवं सभापति के निर्वाचन की कार्रवाई की। इस संबंध में महापौर पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नंदलाल देवांगन को 25 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के पति राम साहू को 15 मत मिला। अध्यक्ष (सभापति) पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के कृपाराम निषाद को 26 मत तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के एवज देवांगन को 14 मत मिला।