CG कोरोना ब्रेकिंग: आज कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाला,एक्टिव केस 2200 के पार...इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...जानिए क्या है आज की पॉजिटिविटी रेट...देखें Corona Bulletin...

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं।

CG कोरोना ब्रेकिंग: आज कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाला,एक्टिव केस 2200 के पार...इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...जानिए क्या है आज की पॉजिटिविटी रेट...देखें Corona Bulletin...
CG कोरोना ब्रेकिंग: आज कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाला,एक्टिव केस 2200 के पार...इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...जानिए क्या है आज की पॉजिटिविटी रेट...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh 

रायपुर 16 अप्रैल 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 476 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2222 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update

 

प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना की मरीज मिल रही है। अब कोरोना ( corona)से मौत भी हो रही है। आज प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 5620 सैंपलों की जांच में 476 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1164354मरीज मिले हैं. जिसमें से 1180733 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14157मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)

 

प्रदेश में 25 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए

 

प्रदेश में आज जिला जशपुर से 1 बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कबीरधाम से 3, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, बीजापुर से 6, जांजगीर से 7, गरियाबंद से 7, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 14, रायगढ़ से 14. कोरिया से 17, महासमुंद से बालोद से 20, बलौदाबाजार से 20, धमतरी से 21, सूरजपुर से 25, कांकेर से 27, कोरबा बेमेतरा से 31, बिलासपुर से 31, दुर्ग से 33, सरगुजा 28, 36, से राजनांदगांव से 50 रायपुर से 53 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया