959 लोगों की मौत: कोरोना मौत का कोहराम.... देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आए 209918 नए मामले.... डराने लगा मौत का आंकड़ा.... कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 959 ने गंवाई जान....

959 लोगों की मौत: कोरोना मौत का कोहराम.... देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आए 209918 नए मामले.... डराने लगा मौत का आंकड़ा.... कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 959 ने गंवाई जान....

...

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं। 959 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए। वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई। देश में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले। यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले। भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। 

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले। इसके बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए। इन 5 राज्यों में देश में कुल केसों में 64.22% केस मिले। केरल में अकेले 24.57% केस मिले। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,89,76,122 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 94.37% हो गया है। वहीं, एक्टिव केस घटकर 18,31,268 हो गए हैं। 

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 53,669 कम हुए हैं। भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए। इससे पहले 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,570 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में कोविड-19 के 28,264 मामलों की पुष्टि हुई तथा 68 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, तेलंगाना में संक्रमण के 2484 नए मामले सामने आए हैं तथा एक और मरीज की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गयी है। नये संक्रमितों में पांच ओमीक्रोन के मामले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए।