Corona New symptoms: घातक हुआ कोरोना, रात में सोते समय आ रहा है पसीना? यह कोविड-19 का है एक भयंकर लक्षण...
Corona New symptoms: Corona became fatal, sweating while sleeping at night? This is a terrible symptom of Kovid-19... Corona New symptoms: घातक हुआ कोरोना, रात में सोते समय आ रहा है पसीना? यह कोविड-19 का है एक भयंकर लक्षण...




Corona New symptom:
बायोकैमिस्ट्री के प्रोफेसर ल्यूक ओ'नील का दावा है कि रात में सोना अब दुख का करण बन सकता है, क्योंकि कोरोना के डेवलप हुए वायरस से संक्रमित लोग बिस्तर पर काफी पसीना बहाते हुए देख जा सकते हैं. ट्रिनिटी कॉलेज के प्रोफेसर ने नए पहचाने गए BA.5 वेरिएंट (BA.5 Variants) के बारे में चेतावनी दी है. (Corona New symptoms)
पसीना बहने से हो जाएं सावधान
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, पसीना बहना अब थोड़ा अलग है, क्योंकि यह अब वायरस में तब्दील हो गया है. शरीर की टी कोशिकाओं में कुछ प्रतिरोधक क्षमता होती है और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली और वायरस का मिश्रण थोड़ा अलग होने से लग बीमारी हो सकती है. इसमें रात में पसीना आना भी शामिल है. (Corona New symptoms)
टेंपरेचर कम होने पर भी आ सकता है पसीना
जानकारी के मुताबिक, रात में पसीना आने की बीमारी वयस्कों और बच्चों दोनों में हो सकती है. यहां तक कि जब आपके कमरा का तापमान ठंडा हो, तब भी पसीना आ सकता है. प्रोफेसर ओ'नील ने चेतावनी दी है कि नए वायरस के प्रतिरक्षा प्रणाली से टकराने का परिणाम है, जिसके परिणामस्वरूप अलग बीमारी होती है. (Corona New symptoms)
नए वेरिएंट के लिए नई वैक्सीन
उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान वैक्सीन अभी भी अच्छी सुरक्षा दे रहे हैं. नई वैक्सीनेशन को ठंड में आने वाली नई कोरोना लहर से पहले बना लिया जाएगा. इनमें फाइजर और मॉडर्न के पास सितंबर तक ओमिक्रॉन वैक्सीन और अक्टूबर तक BA.4/5 वैक्सीन होगी. (Corona New symptoms)
ब्रिटेन में 25 में से 1 इंसान संक्रमित
उन्होंने कहा कि फ्लू की तरह, आप उस समय के आसपास के वेरिएंट के आधार पर वैक्सीन को बदल देंगे. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, यह पता चला है कि हर 25 में से एक ब्रिटिश अभी भी कोविड से संक्रमित है. पूरे ब्रिटेन में कुल 2.7 मिलियन लोग पिछले सप्ताह कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. (Corona New symptoms)