कोरोना अलर्ट : तीसरी लहर की आहट , इन 3 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, नाइट कर्फ्यू में भी बढ़ी सख्ती ,सिर्फ़ इतने दिन में कोरोना से 61% मौतें बढ़ गईं, पढ़िए कहां सबसे खराब हालत है?
नईदिल्ली 25 अक्टूबर 2021। कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। बंगाल सहित 3 राज्यों में इसका सबसे अधिक असर देखेने को मिल रहा है। इसका कारण हाल ही में संपन्न हुए दुर्गा पूजा और दशहरा समारोह हो सकता है। पश्चिम बंगाल में वायरस के 974 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल 10 जुलाई के बाद से तीन महीनों में राज्य में सबसे अधिक एक दिन की गिनती है। बीते चार दिनों में बंगाल में दैनिक मामलों की संख्या 800 से अधिक हो गई है। इस सप्ताह मामलों में वृद्धि देखने वाले अन्य दो राज्य असम और हिमाचल प्रदेश हैं।
हालांकि चिंता की बात ये है कि इस बीच, मौत के आंकड़े डराने वाले हो गए हैं। इसमें 61% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 से 17 अक्तूबर से देश में कोरोना से 1507 लोगों की मौतें हुईं थी, जो 18 से 24 अक्तूबर के बीच बढ़कर 2422 हो गईं। आगे पढ़िए राज्यों में क्या हाल हैकिस राज्य में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई?18 से 24 अक्तूबर तक कोरोना से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा केरल के मरीज थे। इस बीच, यहां 1667 संक्रमितों की जान गई है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा। यहां 168 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। डेथ रेट पंजाब में सबसे ज्यादा है। यहां 2.7% की रफ्तार से संक्रमितों की मौत होती है। डेथ रेट मतलब कोरोना के कुल मरीजों में होने वाली मौतों का हिस्सा। डेथ रेट के मामले में उत्तराखंड दूसरे, नगालैंड और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। उत्तराखंड में डेथ रेट 2.2%, नगालैंड और महाराष्ट्र में 2.1% है। सके अलावा गोवा, दिल्ली, मेघालय, अंडमान निकोबार, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश समेत 27 राज्य और केंद्र शासित राज्य हैं, जहां डेथ रेट 1% से ज्यादा है। कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले कहां?आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते मिले कुल 1.08 लाख नए संक्रमितों में 54,334 लोग केरल के हैं। महाराष्ट्र में 7841, तमिलनाडु में 6,230, पश्चिम बंगाल में 5925, कर्नाटक में 2527 नए मरीज मिले। देश में अभी हर 10 लाख की आबादी में 78 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.2% है। अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 43 हजार 159 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं. इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 808 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य भर में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 15 लाख 85 हजार 466 में से 15 लाख 58 हजार 690 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में वायरस के 974 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल 10 जुलाई के बाद से तीन महीनों में राज्य में सबसे अधिक एक दिन की गिनती है. बीते चार दिनों में बंगाल में दैनिक मामलों की संख्या 800 से अधिक हो गई है. कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,045 हो गई है. कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में 154 की बढ़ोतरी हुई है और सात हजार 731 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. यहां स्वस्थता दर गिरकर 98.33 से 98.31 फीसदी पर पहुंची है. कुल एक करोड़ 88 लाख 85 हजार 567 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं.
कोविड के बढ़ते मामलों से निपनटे के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उत्तर 24 परगना जिले में ही 56 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. इसके अलावा हावड़ा में कुल 14 कंटेनमेंट जोन हैं. हावड़ा के वार्ड नं. 39, 48, 44, 33, 13, 32, 34, 47, 41 में, दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड 19,23,29 व 30 और उत्तर दमदम के वार्ड 13 के कॉलेज पाड़ा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उत्तर 24 परगना जिले में ही साल्टलेक, दक्षिण दमदम, उत्तर दमदम के कुछ इलाकों में भी विशेष पाबंदी जारी की गई है. बढ़ते कोविड के मामलों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. दूसरी ओर शनिवार की रात से ही महानगर सहित डानकुनी, उत्तरपाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ाई करते हुए नाका चेकिंग की गई.
मणिपुर और झारखंड के आंकड़े देर रात तक उपलब्ध नहीं थे। पश्चिम बंगाल में, इस सप्ताह संक्रमण में स्पष्ट वृद्धि हुई है। पिछले सात दिनों में, राज्य ने 5,560 नए मामलों का पता चला है। जो पिछले सात दिनों (4,329) की तुलना में 28.4% अधिक है।
इसका प्रमुख कारण दुर्गा पूजा उत्सव हो सकता है। हालांकि, पिछले सात दिनों की संख्या की तुलना तीन सप्ताह पहले (5,038) की संख्या के साथ करने पर भी मामलों में 10.4% की वृद्धि देखी जा सकती है। हिमाचल प्रदेश में सात दिनों की गिनती में 38.4% की वृद्धि देखी गई है। राज्य ने पिछले सात दिनों में 914 के मुकाबले पिछले सात दिनों में 1,265 मामले दर्ज किए। शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है।कल केरल ने 8,909 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
केरल के अलावा महाराष्ट्र में 1,701 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 1,140 मामले सामने आए हैं।
वायरस से 159 मौतें हुईं, जो पिछले दो दिनों में 202 और 231 से कम हैं। केरल में शुक्रवार को 99 से नीचे 65 मौतें दर्ज की गईं, जबकि महाराष्ट्र में 33, तमिलनाडु में 17 और बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई।इस बीच, असम में पिछले सात दिनों में ताजा मामलों में 50.4% की वृद्धि देखी गई है। पिछले सात दिनों में 1,454 की तुलना में इस अवधि के दौरान राज्य में 2,187 नए संक्रमण दर्ज किए गए।
