सख्त Lockdown घोषित: कोरोना से भयानक तबाही.... 'आउट ऑफ कंट्रोल' कोरोना.... 42 की मौत.... 8 लाख से ज्यादा नए केस.... कोरोना से मचा हाहाकार....
Corona Again, Omicron Returns, Covid-19 cases, strict lockdown declared North Korea Covid-19 cases: उत्तर कोरिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. उत्तर कोरिया में कोरोना बुरी तरह फैल गया है और देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पूरे देश में 'मेजर नेशनल इमरजेंसी' की घोषणा कर दी गई है. पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. उत्तरी कोरिया में टीकाकरण बहुत कम हुआ है. इससे पहले तक नॉर्थ कोरिया खुद को कोरोना वायरस से फ्री कंट्री बताता रहा है, लेकिन अब वो कोरोना की चपेट में बुरी तरह से आ गया है.




Corona Again, Omicron Returns, Covid-19 cases, strict lockdown declared
North Korea Covid-19 cases: उत्तर कोरिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. उत्तर कोरिया में कोरोना बुरी तरह फैल गया है और देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पूरे देश में 'मेजर नेशनल इमरजेंसी' की घोषणा कर दी गई है. पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. उत्तरी कोरिया में टीकाकरण बहुत कम हुआ है. इससे पहले तक नॉर्थ कोरिया खुद को कोरोना वायरस से फ्री कंट्री बताता रहा है, लेकिन अब वो कोरोना की चपेट में बुरी तरह से आ गया है. (North Korea Corona Again, Omicron Returns, Covid-19 cases, strict lockdown declared)
नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने खुद यह बयान दिया है. उत्तर कोरिया कोरोना वायरस की अब तक सबसे बुरी मार झेल रहा है. किम ने कहा कि देश को कोरोनो रोधी उपायों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उन्हें बढ़ावा देना चाहिए. किम जोंग उन ने देश भर में लॉकडाउन लगा रखा है. देश भर में 42 लोगों की मौत हुई. 296,180 लोगों में बुखार के लक्षण मिले हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तानाशाह कि जोंग ने इसे एक बड़ी आपदा बताया है. बीते चार दिनों में वहां 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. (North Korea Corona Again, Omicron Returns, Covid-19 cases, strict lockdown declared)
42 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,20,620 हो चुकी है. उत्तर कोरिया पिछले दो सालों से कह रहा था कि उसके यहां कोरोना के कोई मामले नहीं हैं, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं.हाल ही में नॉर्थ कोरिया की ओर से जानकारी दी गई थी कि कोरोना का प्रकोप अप्रैल में राजधानी प्योंगयांग में शुरू हुआ था. इसके बाद राजधानी में 15 और 25 अप्रैल को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना था. उत्तर कोरिया ने चीन की वैक्सीन के ऑफर को ठुकरा दिया था. (North Korea Corona Again, Omicron Returns, Covid-19 cases, strict lockdown declared)