एक्ट्रेस की मौत: मशहूर अभिनेत्री का निधन... इन फिल्मों में किया था अभिनय... इंडस्ट्रीज में शोक की लहर….

Famous Actress Passed Away, wave of mourning in the industry Hollywood star Rosena Christiansen passed away at the age of 71: मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन का निधन हो गया है. अभिनेत्री रोसेना क्रिस्टियनसेन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस रोसेना क्रिस्टियनसेन का निधन लैंकेस्टर, कैलिफ़ोर्निया में हुआ. मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन के निधन के बारे में उनके पति स्टीवन रिजो ने मीडिया को जानकारी दी.

एक्ट्रेस की मौत: मशहूर अभिनेत्री का निधन... इन फिल्मों में किया था अभिनय... इंडस्ट्रीज में शोक की लहर….
एक्ट्रेस की मौत: मशहूर अभिनेत्री का निधन... इन फिल्मों में किया था अभिनय... इंडस्ट्रीज में शोक की लहर….

Famous Actress Passed Away, wave of mourning in the industry

 

Hollywood star Rosena Christiansen passed away at the age of 71: मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन का निधन हो गया है. अभिनेत्री रोसेना क्रिस्टियनसेन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस रोसेना क्रिस्टियनसेन का निधन लैंकेस्टर, कैलिफ़ोर्निया में हुआ. मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन के निधन के बारे में उनके पति स्टीवन रिजो ने मीडिया को जानकारी दी.

 

मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन साल 1982 से लेकर 1991 तक डलाल्स सीरीज में अपने टेरेसा के किरदार के लिए जाना जाता है. रोसेना इस शो में साल 1982 में छठे सीजन से शामिल हुई थीं, जिसके उन्होंने 1991 में इसके 14वें और अंतिम सीजन तक दर्शकों का मनोरंजन किया. इस शो के नौ सीजन में कुल 112 एपिसोड्स में नजर आई थीं. 

मशहूर हॉलीवुड स्टार रोसेना क्रिस्टियनसेन ने मशहूर प्राइमटाइम शो डलास में अपने किरदार से पहले, 1981 में द जेफरसन के तीन एपिसोड में एक नौकरानी की भूमिका निभाई थी. वह इस शो में फ्लोरेंस के शो छोड़ने के बाद शामिल हुई थीं. बाद में गिब्स ने शो में वापसी कर ली, जिसके बाद यह सिर्फ चार एपिसोड तक चला थी. 

क्रिस्टियनसेन एक टीवी कलाकार थीं जिन्होंने टीवी क्रेडिट में मैटलॉक, सीबीएस समर प्लेहाउस और ए ईयर इन द लाइफ शामिल हैं. उन्होंने साल 1982 से लेकर 1985 में लगातार टीवी फिल्मों दिस इज़ केट बेनेट और अस्थायी पागलपन में नजर आईं थीं. उनके पति ने निधन का कोई कारण नहीं बताया है.